जयपुर.मृत पशु उठाने की शिकायत का तत्काल समाधान नहीं होने और मृत पशु को उठाने के एवज में पैसे मांगने की शिकायत पर पशु चिकित्सा अधिकारी को एपीओ करने के निर्देश दिए गए. महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शनिवार को मुख्यालय पर कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण किया और यहां शिकायतों के निस्तारण की जानकारी लेने के लिए परिवादियों से बात की. वहीं शनिवार को ही महापौर ने राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात भी की.
स्वायत्त शासन विभाग के निर्देश पर शनिवार को भी नगर निगम कार्यालय खुले. ऐसे में महापौर सौम्या गुर्जर भी लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय पर निगम कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण करने जा पहुंची. तो लापरवाही की कलई भी खुलती नजर आई. इस दौरान उन्होंने शिकायत रजिस्टर की जांच की और निस्तारित शिकायतों का विवरण लेकर कॉल सेंटर से ही परिवारों से बात की.
इस दौरान मृत पशु उठाने की शिकायत करने वाले परिवादी ने बताया कि कॉल सेंटर पर शिकायत शुक्रवार को की गई जबकि मृत पशु शनिवार को उठाया गया. वहीं, एक अन्य परिवादी ने बताया कि मृत बछड़ी को उठाने की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत का निस्तारण तो हो गया लेकिन इसके एवज में ₹700 लिए गए. इस पर महापौर ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र से दूरभाष पर वार्ता कर स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन पशु चिकित्सा अधिकारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. महापौर ने तत्काल ही अधिकारी को एपीओ करने के निर्देश दिए.