राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Greater Municipal Corporation: ग्रेटर नगर निगम के बचे हुए प्रस्ताव पर चर्चा के लिए जल्द बुलाई जाएगी साधारण सभा- महापौर सौम्या गुर्जर - Greater Municipal Corporation

ग्रेटर नगर निगम की दूसरी साधारण सभा की बैठक आयुक्त के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव पर किए गए अधिकारियों के वॉकआउट के बाद स्थगित हो गई थी. ऐसे में महज दो ही एजेंडों पर बैठक में चर्चा हो सकी और उन्हें पास भी किया गया. जिसके बाद अब महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा जल्द ही साधारण बैठक (General meeting will be called soon ) बुलाई जाएगी .

General meeting will be called soon of Greater Municipal Corporation
मेयर सौम्या गुर्जर

By

Published : May 3, 2022, 5:07 PM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की दूसरी साधारण सभा की बैठक आयुक्त के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव पर किए गए अधिकारियों के वॉकआउट के बाद स्थगित हो गई थी. ऐसे में महज दो ही एजेंडा पर चर्चा हो सकी और उन्हें पास भी किया गया. चूंकि पास हुए दोनों एजेंडे सफाई व्यवस्था से जुड़े हुए हैं. ऐसे में इनके धरातल पर उतरने का भी इंतजार है. साथ इंतजार उन प्रस्तावों का भी है जो चर्चा से रह गए थे. इस पर महापौर सौम्या गुर्जर ने जल्द साधारण सभा की बैठक बुलाने (General meeting will be called soon of Greater Municipal Corporation) और पास हुए प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए आश्वस्त किया है.

उन्होंने कहा ग्रेटर निगम क्षेत्र में नई सफाई व्यवस्था के तहत सभी सात जोन के लिए अलग-अलग जोनवार घर-घर कचरा संग्रहण से कचरागाह तक कचरा परिवहन कार्य किया जाएगा. इस व्यवस्था में क्यूआर कोड स्कैनिंग सिस्टम को लागू कर हर घर से कचरा एकत्र होना सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही जॉब बेसिस पर एजेंसी के माध्यम से अस्थाई श्रमिकों की आपूर्ति के लिए बोर्ड स्वीकृति के लिए आमंत्रित की गई ई-निविदा की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान कर सफाई व्यवस्था के लिए हर वार्ड में अतिरिक्त अस्थाई सफाई श्रमिकों को लगाया जाना है.

मेयर सौम्या गुर्जर

पढ़े:Greater Nagar Nigam: पार्षदों के खिलाफ निगम कर्मचारियों का पेन डाउन हड़ताल, सेवा केंद्र पर लगा ताला

ग्रेटर नगर निगम के हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में ये दो प्रस्ताव पास हुए. हालांकि कुछ एजेंडा चर्चा से रह गए. इस पर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि ये बैठक 2 दिन चलने थी. लेकिन दूसरे दिन अधिकारियों की पेन डाउन हड़ताल होने की वजह से ये बैठक दूसरे दिन नहीं हो पाई. लेकिन जल्द ही बचे हुए प्रस्ताव को लेकर साधारण सभा की बैठक होगी. महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि जयपुर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण की नई कार्य व्यवस्था शुरू करने का फैसला लिया गया था. इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही सफाई कर्मचारी लगाने को लेकर नियमानुसार बढ़ोतरी करते हुए प्रत्येक वार्ड में अस्थाई सफाई कर्मचारी लगाए जाएंगे.

पढ़े:jaipur news: ग्रेटर नगर निगम की दूसरे दिन नहीं हुई साधारण सभा की बैठक, महापौर राज्य सरकार से करेंगी शिकायत

इन एजेंडों पर चर्चा बाकी

  • निगम की प्रशासनिक कार्य प्रणाली के सरलीकरण के प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए चर्चा.
  • प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा जनता को लाभान्वित करने ले लिए अब तक की प्रगति और जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेने के लिए चर्चा.
  • पार्षदों से मिले सुझाव के अनुसार : वार्डों में कराए गए 50 लाख और 5 लाख के विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति के संबंध में चर्चा. आगामी वर्ष 2022-23 में प्रत्येक वार्ड में कराए जाने वाले 50 लाख के विकास कार्यों के संबंध में, सीवरेज लाईनों की सफाई व्यवस्था, नालों का सफाई कार्य और रोशनी व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने के संबंध में चर्चा होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details