जयपुर.राजस्थान में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर को सरकार ने उनके पद से निलंबित कर दिया है. जहां भाजपा इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है तो वहीं राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा है कि इस मामले में कांग्रेस-भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. यहां तक कि इस निलंबन से पहले हमसे भी नहीं पूछा गया है. यह निर्णय सरकार की ओर से लिया गया निर्णय है. इसमें कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है.
जोशी ने कहा कि भाजपा का इतिहास रहा है कि वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इसी तरीके का व्यवहार करती है. चाहे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के प्रशासनिक अधिकारी पीके सिंह देव के साथ किया हुआ व्यवहार हो या फिर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का अधिकारियों के खिलाफ व्यवहार. भाजपा राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था को भंग करना चाहती है और इसी के चलते इस बार जयपुर महापौर ने यह काम किया है.