राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सांगानेर जोन में अस्थाई अतिक्रमण, अवैध मीट की दुकान पर कार्रवाई, पार्कों के बदतर हालातों पर मेयर ने जताई चिंता - Mayor Dr. Soumya Gurjar in Sanganer Zone

जयपुर में ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर बुधवार को सांगानेर जोन में रहीं. यहां उन्होंने पहले वार्ड पार्षदों के साथ जनसुनवाई की और इसके बाद क्षेत्र का निरीक्षण भी किया. इस दौरान अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया गया.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
डॉ. सौम्या गुर्जर बुधवार को सांगानेर जोन में रही

By

Published : Jan 13, 2021, 10:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बुधवार को ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर सांगानेर जोन में रहीं. जहां उन्होंने पहले वार्ड पार्षदों के साथ जनसुनवाई की और इसके बाद क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया गया.

डॉ. सौम्या गुर्जर बुधवार को सांगानेर जोन में रही

वहीं, अवैध मीट की दुकानों पर भी कार्रवाई की गई. इसके अलावा जोन में महापौर ने पार्कों के बदतर हालात मिलने पर कार्यों की गुणवत्ता की जांच करवाने के निर्देश दिए. बता दें कि ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सभी 7 जोन में पार्षदों के साथ एक बार फिर जनसुनवाई पूरी की. महापौर ने बुधवार को सांगानेर जोन में पार्षदों से जनता की समस्याएं सुनी.

जनसुनवाई के दौरान वार्ड वाइज सुनवाई की गई. यहां अधिकतर पार्षदों की ओर से सीवर समस्या को प्रमुख बताया गया और डिसलिन्टिंग की मांग की गई. इसके अलावा पार्षदों ने बीवीजी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एक स्वर में निगम के संसाधनों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने का कार्य किए जाने की बात कही. इस दौरान महापौर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की सूची संबंधित पार्षद को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. जनसुनवाई के ठीक बाद महापौर ने सांगानेर जोन का दौरा भी किया.

पढ़ें:प्रतापगढ़: पीडी खाते के विरोध में राजस्थान सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान सफाई, लाइट, पार्क, सीवरेज का निरीक्षण किया. वहीं, जोन में बड़ी संख्या में अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए सामान जब्त किया गया. यहां पार्कों के बदतर हालात मिलने पर कार्यों की गुणवत्ता जांच करवाने के निर्देश दिए. साथ ही नियम विरुद्ध संचालित मीट की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया गया.

इस दौरान क्षेत्र में सूअरों और बेसहारा पशुओं की समस्या पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल विशेष अभियान चलाकर इन जानवरों को पकड़वाने के निर्देश दिए. इस दौरान आमजन की समस्या का निदान करते हुए राजस्थान आवासन मंडल और जयपुर विकास प्राधिकरण से संबंधित क्षेत्रों की जानकारी के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगवाए जाने के निर्देश दिए. ताकि लोगों को पता रहे कि समस्या के समाधान के लिए किस संस्था से संपर्क करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details