जयपुर.शहर में हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने आई जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला. सौम्या गुर्जर ने कहा कि हालांकि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन दूसरी ओर महिला मेयर को दबाने की कोशिश की जा रही है. हैरिटेज के मंत्री नगर निगम ग्रेटर के कामकाज में हस्तक्षेप कर उसे फेल करने की कोशिश कर रहे हैं.
हल्ला बोल कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए जयपुर ग्रेटर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार वेंटिलेटर पर है और सरकार के विधायक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. सरकार के कार्यकाल में निर्दोषों पर एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है, जो भ्रष्टाचारी है, वह मंत्रियों के आसपास घूम रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है और दूसरी ओर महिला मेयर को दबाने की कोशिश की जा रही है. सरकार की पूरी कोशिश है कि ग्रेटर की महिला मेयर को पूरी तरह से फेल साबित किया जाए. ग्रेटर नगर निगम को न तो संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं और ना ही वित्तीय सहायता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हेरिटेज के मंत्री ग्रेटर निगम पर नजर रखे हुए हैं और उन्हें पूरी तरह से फेल करने में लगे हैं.