जयपुर.हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने बुधवार को आमेर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान आमेर की कुंडलाव कॉलोनी में महापौर का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महापौर मुनेश गुर्जर, उप महापौर असलम फारुकी, पार्षद अंजलि ब्रह्मभट्ट, पार्षद हनुमान गुर्जर और कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा भी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने महापौर और उपमहापौर का स्वागत किया.
महापौर ने सुनी लोगों की समस्याएं महापौर ने कई कालोनियों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं भी सुनीं. आमेर वासियों ने महापौर को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. लोगों ने ज्यादातर लाइट, पानी, सड़क और सीवर की समस्याएं बताईं. इस दौरान महिलाओं ने भी महापौर को अपनी पीड़ा सुनाई. महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में रोड लाइट नहीं है, जिसकी वजह से महिलाओं का रात के समय घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है.
अंधेरा होने की वजह से कई अपराधिक गतिविधियां होने की भी संभावना बनी रहती है, ऐसे में रोड लाइटें लगवाई जाए. महापौर मनीष गुर्जर ने सभी की समस्याएं सुनकर जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया. महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. जिनका निश्चित तौर पर समाधान होगा. उन्होंने कहा कि सभी वार्डों का दौरा करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान का कार्य किया जाएगा.
पढे़ं-नहीं मान रहे लोग...शादी में 100 से ज्यादा मेहमान बुलाए, प्रशासन ने मैरिज होम किया सील
पूर्व पीसीसी सचिव और कांग्रेस नेता प्रशांत शर्मा ने कहा कि सकारात्मक तरीके से जनता के काम किए जाएंगे. जहां कांग्रेस के पार्षद है, वहां पर भी विकास होगा और जहां पर कांग्रेस के पार्षद नहीं है, वहां पर भी बिना भेदभाव के काम किया जाएगा. उन्होंने महापौर से भी अपील करते हुए कहा कि आमेर का समग्र विकास करने के लिए खाका तैयार किया जाए. आज लोगों ने रोड लाइट, पानी और सड़क जैसी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया है, जिनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस की महापौर बनी है अब विकास कार्यों को तीव्र गति से किया जाएगा.
लघु फिल्म प्रतियोगिता का समापन
राजस्थान पुलिस की ओर से महिलाओं और बालिका सुरक्षा को लेकर चलाए गए अभियान आवाज के तहत लघु फिल्म प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ. इस मौके पर आईजी जयपुर रेंज कार्यालय की ओर से महिला सुरक्षा के विभिन्न विषयों पर आयोजित लघु फिल्म प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
लघु फिल्म प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहराडा और एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसफ ने शिरकत की. कार्यक्रम में ज्यूरी की ओर से चयनित लघु फिल्मों का चयन किया गया. लघु फिल्म प्रतियोगिता में 21000 रुपए का पहला पुरस्कार जयपुर के सक्षम गुलाटी, 15000 रुपए का दूसरा पुरस्कार जयपुर के पदम सिंह और 11000 रुपए तीसरे पुरस्कार के सीकर के महेश कुमार और टोंक की अंबिका गौतम को संयुक्त रूप से दिया गया.
लघु फिल्म प्रतियोगिता का समापन वही जयपुर ग्रामीण में महिला संबंधित अपराधों का जिम्मा संभाल रहे उपाधीक्षक सुनील प्रसाद शर्मा को भी स्पेशल क्रिटिक अवार्ड दिया गया. एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा ने कहा कि प्रदेश में पुलिस महिला संबंधित अपराधों को रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी अपराध कम नहीं हो रहे हैं. पुलिस ने अपराधों को रोकने के लिए सख्ती के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया है. वहीं जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने कहा कि आवाज कार्यक्रम को लेकर जयपुर रेंज में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.