जयपुर.कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अधिकतर पॉजिटिव मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. लेकिन शहर के ऑक्सीजन प्लांट्स में डिमांड से कम ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है. ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या ने सोमवार को वीकेआई स्थित विल्सन क्रियो गैसेज, अजमेर एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और श्रीहरि गैसेज प्राइवेट लिमिटेड ऑक्सीजन प्लांट्स का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान इन प्लांट का उत्पादन और खपत की स्थिति की जानकारी ली गई. इसमें पाया गया कि इन प्लांट में डिमांड से कम ऑक्सीजन उत्पादन हो रही है. इन प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के संबंध में प्लांट्स के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें लिक्विड ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है, जिससे उत्पादन क्षमता प्रभावित हो रही है. निरीक्षण के दौरान इन प्लांट के बाहर मिनी सिलेंडर लेकर गैस भरवाने के लिए यहां तक पहुंचे आमजन की लाइन लगी मिली.
यह भी पढ़ें:शादी में ज्यादा समय लगने पर एक लाख का जुर्माना, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना