जयपुर. प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता और गहलोत सरकार में मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन पर हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. जहां दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इस दौरान महापौर, उप महापौर और सभी पार्षदों ने 2 मिनट का मौन रखा और पुष्पांजलि अर्पित की.
इस संबंध में हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस ने एक अच्छा लीडर और अच्छे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति को खोया है. मंत्री मेघवाल सभी समाज को साथ लेकर चलते थे और जमीन से जुड़े नेता थे. उनका निधन एक अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने कहा कि मास्टर भंवर लाल मेघवाल के जाने का बड़ा शोक है, आज वो निशब्द हो चुकी हैं.