राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में मेयर और पार्षदों ने दी भंवरलाल मेघवाल को श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन - जयपुर में मेघवाल निधन पर श्रद्धांजलि सभा

कैबिनेट मिनिस्टर मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के बाद प्रदेश का सियासी जगत शोकाकुल है. इस कड़ी में मंगलवार को हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जहां मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही इसे प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया.

Tributes paid to Bhanwar Lal Meghwal, भंवर लाल मेघवाल को श्रद्धांजलि अर्पित
भंवर लाल मेघवाल को श्रद्धांजलि अर्पित

By

Published : Nov 17, 2020, 8:03 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता और गहलोत सरकार में मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का सोमवार को निधन हो गया. उनके निधन पर हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. जहां दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. इस दौरान महापौर, उप महापौर और सभी पार्षदों ने 2 मिनट का मौन रखा और पुष्पांजलि अर्पित की.

भंवर लाल मेघवाल को श्रद्धांजलि अर्पित

इस संबंध में हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस ने एक अच्छा लीडर और अच्छे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति को खोया है. मंत्री मेघवाल सभी समाज को साथ लेकर चलते थे और जमीन से जुड़े नेता थे. उनका निधन एक अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने कहा कि मास्टर भंवर लाल मेघवाल के जाने का बड़ा शोक है, आज वो निशब्द हो चुकी हैं.

पढ़ेंःअजमेर में शादी समारोह में हादसा, कॉफी मशीन फटने से 5 लोग घायल

बता दें कि मेघवाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे. ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. सोमवार देर शाम मेघवाल ने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. उनके निधन पर राजस्थान सरकार ने 1 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. हाल ही में उनकी बेटी बनारसी देवी का भी निधन हो गया था. वो भी कांग्रेस की नेता रही थी. वहीं अब भंवर लाल मेघवाल के निधन से राजस्थान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details