राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौनी अमावस्या स्नान पर्व: काशी के घाटों पर उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी - जयपुर न्यूज

मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर आज देश भर में श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान, ध्यान और दान कर रहे हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से पापों से मुक्ति मिलती है.

मौनी अमावस्या, वाराणसी समाचार, prayagraj news, jaipur news
गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Jan 24, 2020, 12:44 PM IST

वाराणसी/ जयपुर.आज मौनी अमावस्या है. देश भर में लोग गंगा में स्नान कर रहे हैं. माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र व धार्मिक दृष्टि से यह तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है.

गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़

मौनी अमावस्या पर मौन रहकर स्नान और दान करने का विशेष महत्व है. इस दिन मौन रहने का अलग महत्व है. मौनी अमावस्या के बारे में कहा जाता है कि इस दिन मनु ऋषि का जन्म हुआ था. मनु शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है, इसलिए इस अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है.

पढ़ें: प्रयागराज: मौनी अमावस्या का स्नान आज, 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

धार्मिक मान्यता है कि माघ महीने में मौनी अमावस्या पर स्नान करने से इसका पुण्य कई गुना बढ़ जाता है. साथ ही मौन रहकर स्नान, दान करने से इंसान के कई जन्मों के पाप मिट जाते हैं.

पढ़ेंः प्रयागराज: मौनी अमावस्या स्नान के पहले करें इन नियमों का पालन

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिये इस तिथि का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इस तिथि को तर्पण, स्नान, दान आदि के लिये शास्त्रों में बहुत ही पुण्य फलदायी माना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details