राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः महिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - rajasthan news

राजधानी जयपुर में मंगलवार को अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते एक प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है. वहीं आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामें को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर मामले को शांत करवाया.

Maternal death, महिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत
महिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत

By

Published : Feb 11, 2020, 12:34 PM IST

जयपुर. शहर के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. साथ ही अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. बता दें कि महिला को सोमवार दोपहर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और मंगलवार को अस्पताल में प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया.

महिला चिकित्सालय में प्रसूता की मौत

प्रसूता के परिजनों ने बताया कि सोमवार को प्रसूता को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और मंगलवार सुबह 6 बजे डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई. ऐसे में परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

पढ़ेंः Reality check: जयपुर की लो फ्लोर बसें 'चलो एप' से कितनी हुई स्मार्ट, देखें रिपोर्ट

हंगामे को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को हंगामे की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों की समझाइश की गई और मामले को शांत करवाया गया. जयपुर के सूरजपोल इलाके में रहने वाली सलमान की पत्नी इरम को सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां डिलीवरी के बाद इरम ने दम तोड़ दिया. हालांकि इरम ने बच्ची को जन्म दिया है, जो फिलहाल स्वस्थ है. इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने बातचीत करने से इंकार कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details