राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन, 60 प्लस खिलाड़ी दिखा रहे दम - jaipur news

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली बार मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 35 से 75 वर्ष की आयु के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस दौरान इस चैंपियनशिप में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी पहुंचे हैं जो 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन, अभी भी फिट रहने और खेलने का जज्बा बरकरार रखे हुए हैं

जयपुर न्यूज, jaipur news
चैंपियनशिप में उम्र दराज खिलाड़ी दे रहे फिट रहने का संदेश

By

Published : Feb 27, 2020, 5:18 PM IST

जयपुर. राजधानी में पहली बार मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित हो रही है. दरअसल यह प्रतियोगिता वेटरन खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है. इसमें प्रदेश से ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से वेटरन खिलाड़ी भाग लेने पहुंच रहे हैं, जिनकी संख्या करीब 650 से अधिक है.

चैंपियनशिप में उम्र दराज खिलाड़ी दे रहे फिट रहने का संदेश

प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 फरवरी से हुआ था, जो 29 फरवरी तक चलेगी. इसमें भाग लेने पहुंचे 60 साल की उम्र के खिलाड़ी महावीर सिंह भाटी ने बताया कि पिछले 10 साल से वे फिट रहने के लिए बैडमिंटन खेल रहे हैं और यह खेल आज भी उन्हें फिट बनाए हुए है.

यह भी पढ़ेंःबूंदी हादसे पर विधानसभा में हंगामा, BJP ने मुआवजा बढ़ाने को लेकर सरकार पर बनाया दबाव

उन्होंने कहा कि सबको किसी ना किसी खेल को अपने जीवन में अपनाना चाहिए, ताकि व्यक्ति की फिटनेस बरकरार रहे. वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे 65 साल के खिलाड़ी प्रदीप कुमार ने बताया कि खेल आपको शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है. साथ ही युवाओं को खेल से जुड़ना चाहिए.

बता दें कि इस वेटरन चैंपियनशिप का आयोजन जयपुर को पहली बार दिया गया है. जिसका आयोजन राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है और सीएम अशोक गहलोत ने इस बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details