जयपुर.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने कहा, कि जनसुनवाई में बढ़े हुए बिजली के बिल, अतिक्रमण और खान विभाग से जुड़ी समस्याएं मिली हैं. इनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने ये भी कहा, कि एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी अपने बेटों से परेशान होकर जनसुनवाई में पहुंची. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने एसडीएम को तुरंत फोन कर निर्देश दिए, कि इस मामले को संज्ञान में लेकर बुजुर्ग मां के भरण-पोषण के लिए उसके बेटों को पाबंद किया जाए.