राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'मंत्री जी, मुझे मेरे बेटों से बचाओ', जनसुनवाई के दौरान 80 साल की बुजुर्ग महिला ने लगाई गुहार - बुजुर्ग महिला की गुहार

शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई हुई. इस दौरान 80 साल की बुजुर्ग महिला मंत्री मास्टर भंवरलाल से मदद की गुहार लगाने पहुंची. मंत्री ने भरतपुर के वेयर में अवैध माइनिंग के ब्लॉस्ट से 2 लोगों की मौत के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए.

master bhanwarlal meghval, public hearing in jaipur, jaipur news, public hearing news, जनसुनवाई न्यूज, मंत्री मास्टर भंवरलाल, जयपुर न्यूज, बुजुर्ग महिला की गुहार, मंत्री ने लिया ये एक्शन
बुजुर्ग महिला की गुहार पर मंत्री ने लिया एक्शन

By

Published : Dec 6, 2019, 1:10 PM IST

जयपुर.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

बुजुर्ग महिला की गुहार पर मंत्री ने लिया एक्शन

मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने कहा, कि जनसुनवाई में बढ़े हुए बिजली के बिल, अतिक्रमण और खान विभाग से जुड़ी समस्याएं मिली हैं. इनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने ये भी कहा, कि एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी अपने बेटों से परेशान होकर जनसुनवाई में पहुंची. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने एसडीएम को तुरंत फोन कर निर्देश दिए, कि इस मामले को संज्ञान में लेकर बुजुर्ग मां के भरण-पोषण के लिए उसके बेटों को पाबंद किया जाए.

यह भी पढ़ें- पुण्यतिथि विशेष : संसद भवन परिसर में दी गई बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

मंत्री मेघवाल ने कहा, कि वे खुद इस मामले को गंभीरता से लेकर बुजुर्ग महिला को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. वहीं माइंस का एक मामला भी मंत्री भंवरलाल के सामने आया, जिसमें वैर तहसील के रामपुर गांव में अवैध खनन की शिकायत थी. रामपुर में ब्लास्टिंग में 2 लोगों की मौत की शिकायत पर मंत्री ने एसीएस माइंस को फोन किया. वहीं खनन विभाग के अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजने के निर्देश दिए. मंत्री ने ये भी कहा, कि ब्लास्टिंग में किसी की मौत हुई है तो उस मामले में 3 दिन में कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details