राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री मास्टर भंवरलाल को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल की हालत गंभीर होने के चलते शुक्रवार को एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कराया गया. इस दौरान मुख्मयंत्री अशोक गहलोत खुद जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे.

जयपुर की खबर, jaipur news
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल

By

Published : May 15, 2020, 11:51 AM IST

Updated : May 15, 2020, 1:21 PM IST

जयपुर.राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल को शुक्रवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से गुरुग्राम मेडिकल एयरलिफ्ट किया गया है. इस दौरान मास्टर भंवरलाल को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

भंवरलाल को मेदांता अस्पताल के लिए किया एयरलिफ्ट

दरअसल, बुधवार शाम को मास्टर भंवरलाल को ब्रेन हेमरेज और पैरालिसिस अटैक आने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. साथ ही गुरुवार को एसएमएस अस्पताल में ही उनका उपचार शुरू किया गया और इसके लिए एक मेडिकल टीम का भी गठन किया गया. इस दौरान मेघवाल को कार्डियक अरेस्ट भी आया था, जिसके बाद परिजनों ने मेदांता अस्पताल भर्ती करवाने की इच्छा जताई.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल

पढ़ें- मंत्री मास्टर भंवरलाल की हालत गंभीर, SMS अस्पताल में चल रहा इलाज

इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने तुरन्त उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाने के निर्देश दिए और मेदांता अस्पताल के डॉ. नरेश त्रेहान से खुद बात की. हालांकि गुरुवार शाम 6 बजे मास्टर भंवरलाल को एयरलिफ्ट करना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते शुक्रवार की सुबह उन्हें एयरलिफ्ट कर ले जाया गया.

भंवरलाल को मेदांता अस्पताल के लिए किया एयरलिफ्ट

इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत खुद सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के साथ डॉ. सुधीर भण्डारी और विरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे. इस मामले में गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल को मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है और हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है. फिलहाल, मेघवाल की हालत स्थिर है, लेकिन अभी गंभीर बनी हुई है. वहीं, मेघवाल के साथ उनकी बेटी बनारसी मेघवाल, बेटे मनोज और एसएमएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह भी साथ गए हैं.

Last Updated : May 15, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details