जयपुर.राजधानी में 15 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा. स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के अवसर पर इस भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है. राम रथ के साथ रैली को रवाना किया जाएगा. बजरंग दल के महानगर संयोजक सुनील शेखावत के नेतृत्व में हजारों की संख्या में वाहनों के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल होंगे.
जयपुरः 15 सितंबर को विहिप और बजरंग दल की ओर से वाहन रैली का आयोजन
15 सितंबर को स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में लगभग 8 हजार वाहनों के साथ हिंदुओं के पलायन को रोकने का आह्वान किया जाएगा.
वाहन रैली जल महल से रवाना होकर रामगढ़ मोड़, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी. रैली के माध्यम से हिंदू जागृति का संदेश दिया जाएगा. रैली के रामलीला मैदान पहुंचने पर समापन सभा आयोजित की जाएगी. जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर मुख्य वक्ता रहेंगे.
बजरंग दल के महानगर संयोजक सुनील शेखावत ने बताया कि 15 सितंबर को स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस बार भी रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली में करीब 8000 दुपहिया वाहनों के साथ शामिल होंगे. खासतौर पर रैली को ऐसे मार्गों से निकाला जाएगा, जहां पर हिंदू पलायन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को पलायन से रोकने का आह्वान किया जाएगा.