राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 15 सितंबर को विहिप और बजरंग दल की ओर से वाहन रैली का आयोजन

15 सितंबर को स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में लगभग 8 हजार वाहनों के साथ हिंदुओं के पलायन को रोकने का आह्वान किया जाएगा.

Vehicle Rally in jaipur, विश्व हिंदू परिषद न्यूज

By

Published : Sep 14, 2019, 8:14 PM IST

जयपुर.राजधानी में 15 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा. स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के अवसर पर इस भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है. राम रथ के साथ रैली को रवाना किया जाएगा. बजरंग दल के महानगर संयोजक सुनील शेखावत के नेतृत्व में हजारों की संख्या में वाहनों के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

पढ़ें- हिंदी दिवस पर बच्चों का भाषा पर रियलिटी चेक

वाहन रैली जल महल से रवाना होकर रामगढ़ मोड़, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी. रैली के माध्यम से हिंदू जागृति का संदेश दिया जाएगा. रैली के रामलीला मैदान पहुंचने पर समापन सभा आयोजित की जाएगी. जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर मुख्य वक्ता रहेंगे.

विहिप और बजरंग दल की ओर से वाहन रैली का आयोजन

बजरंग दल के महानगर संयोजक सुनील शेखावत ने बताया कि 15 सितंबर को स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस बार भी रैली का आयोजन किया जा रहा है. रैली में करीब 8000 दुपहिया वाहनों के साथ शामिल होंगे. खासतौर पर रैली को ऐसे मार्गों से निकाला जाएगा, जहां पर हिंदू पलायन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को पलायन से रोकने का आह्वान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details