राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बड़ी खबर : जमवारामगढ़ के तारपीन तेल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत चार की मौत - Massive Fire in Jamwa Ramgarh Factory

राजस्थान के जयपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जमवारामगढ़ थाना इलाके के धूलारावजी के पास रविवार को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग (Massive Fire In Factory In Jaipur) लग गई. इस हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई.

Massive Fire In Factory In Jaipur
तेल बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Jan 30, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 6:12 PM IST

जयपुर.जमवारामगढ़ क्षेत्र के धुलारावजी में रविवार को तारपीन तेल बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग (Fire In Turpentine Oil Manufacturing Factory In Jamwaramgarh) लग गई. आग में झुलसने से तीन बच्चों समेत अबतक कुल चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, तीन अन्य गंभीर झुलसे लोगों को जयपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर सिविल डिफेंस टीम और पुलिस भी पहुंच गई. दमकल की मदद से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू जा सका.

आग लगने की खबर सुनकर घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जमवारामगढ़ RPS अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज, जमवारामगढ़ थाना अधिकारी, रायसर थाना अधिकारी, जमवारामगढ़ एसडीएम भी पहुंच गए. और घटना के बारे में जानकारी ली. वहीं, दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद लोगों में भय का माहौल बन गया. फैक्ट्री मालिक ने अपने घर में ही कारखाना लगाया हुआ था.

तेल बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पढ़ें: शार्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, देखिए Video

फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का सामान भी जलकर (Massive Fire in Jamwa Ramgarh Factory) राख हो गया है. वहीं, तीन से चार लोगों के भी झुलसने की खबर सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता महेन्द्रपाल मीणा भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

तारपीन तेल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग...

जानकारी के अनुसार धूलारावजी के पास तारपीन की केमिकल फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में शंकरलाल अपने परिवार के साथ रहता था. रविवार को फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में केमिकल भरा होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री जल गई. फैक्ट्री से भयंकर धूआं उठ रहा था इससे यहां रहने वाले लोग भी फंस गए. आग में जलने से तीन बच्चे और एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. मृतकों में 25 वर्षीय कालूराम, बालिका गरिमा, 5 वर्षीय अंकुश व 2 वर्षीय दिव्या शामिल हैं. पुलिस ने घायलों को जयपुर उपचार के लिए भिजवाया है.

आग लगने की घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नियमों के विपरीत यह फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. प्रशासन ने कभी इसकी जांच नहीं की. अगर प्रशासन सचेत होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. आग लगने के बाद एहतियात के तौर पर पुलिस ने ग्रामीणों को घटना स्थल से दूर रोक दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 30, 2022, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details