जयपुर. वैशाली नगर थाना इलाके में साड़ी के शोरूम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच (Fire Broke out in saree Showroom in Jaipur) गया. मंगलवार देर शाम को वैशाली नगर में नर्सरी सर्किल के पास साड़ी के शोरूम की दूसरी मंजिल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की 12 दमकलों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.
Jaipur : साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग, 12 दमकलों ने 1 घंटे में पाया काबू - ETV Bharat rajasthan news
जयपुर में मंगलवार को साड़ी शोरूम में आग लग गई. मौके पर पहुंची 12 दमकल (Fire Broke out in saree Showroom in Jaipur) की गाड़ियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग
वैशाली नगर थानाप्रभारी हीरालाल सैनी के मुताबिक नर्सरी सर्किल के पास मीरा के नाम से दूसरी मंजिल पर साड़ियों का शोरूम है. शाम को दुकान से धुआं निकलता हुआ देख वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं. शोरूम के कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया. 12 दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से शोरूम में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.