राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चंबल पावर हाउस में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का माल जलकर राख - राजस्थान हिंदी खबर

चंबल पावर हाउस में भीषण आग लग गई. जिससे आईटी सेंटर में मौजूद तमाम उपकरण जलकर राख हो गए. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

पावर हाउस में आग, fire in chambal power house
चंबल पावर हाउस में आग

By

Published : Jun 28, 2021, 7:53 PM IST

जयपुर. सोडाला थाना इलाके में चंबल पावर हाउस में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग पावर हाउस के आईटी विभाग में लगी है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही सोडाला थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

पढ़ेंः जान न जाने कब चली जाए! रोड पर चलते वक्त रहें सावधान..लापरवाह घूम रहे खुलेआम...देखें वीडियो

दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग लगने से पावर हाउस में चारों तरफ धुंआ ही धुंआ छा गया है. जिससे लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. पुलिस ने पावर हाउस में मौजूद लोगों को दूर हटाया ताकि किसी तरह की जनहानि नहीं हो सके. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आगजनी में लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया. आग में कई महत्वपूर्ण सामान भी जलकर राख हो गए.

लाखों का माल जलकर राख

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार सोडाला क्षेत्र में स्थित चंबल पावर हाउस के आईटी सेक्टर में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिस समय बिल्डिंग में आग लगी तब करीब 40 कर्मचारी मौजूद थे. समय रहते सभी कर्मचारियों को बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कर्मचारी दौड़कर बिल्डिंग से बाहर भागने लगे.

पढ़ेंःपेट्रोल-डीजल, गैस के बढ़े दामों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस खोलेगी मोर्चा

आग लगने की सूचना मिलते ही सोडाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आईटी सेंटर में मौजूद तमाम उपकरण जलकर राख हो गए. इसके साथ ही सर्वर भी पूरी तरह से नष्ट हो गया. गनीमत रही कि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details