जयपुर. प्रदेश में अब कोरोना से लड़ने के लिए आमजन के बीच गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक जगह पर हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने और कराने का होगा. सीएम की घोषणा के बाद मंगलवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, भंवर सिंह भाटी, सुभाष गर्ग और अशोक चांदना ने जन आंदोलन की रूपरेखा बनाने के लिए बैठक की.
इस दौरान अभियान का नोडल विभाग स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि स्वायत्त शासन विभाग को जन आंदोलन अभियान का नोडल विभाग बनाया गया है. इस संबंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि 2 अक्टूबर से कोरोना वायरस के विरुद्ध जन जागरण के लिए प्रयास किस तरह के हो, इस बाबत स्वायत्त शासन विभाग को निर्देश दिए गए.
पढ़ेंःविश्व हृदय दिवसः दिल के ऑपरेशन के बाद आरव को मिली नई जिंदगी...
इस आंदोलन में सरकार और संगठन दोनों एक साथ मिलकर जनता के बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज पहुंचाने का आंदोलन चलाएगा. शांति धारीवाल ने कहा कि सीएम नहीं चाहते कि लॉकडाउन हो. बिना लॉकडाउन के जनता खुद सोशल डिस्टेंसिंग के लिए तैयार रहें और मास्क पहनने के लिए पाबंद रहे, इसकी रूपरेखा बनाई जा रही है.