जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. देश में जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तब किसी ने नहीं सोचा था कि जब लॉकडाउन खत्म होगा, तब तक उनके काम धंधे चौपट हो जाएंगे. लॉकडाउन से पहले कई लोगों ने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बैंकों से कर्ज लिया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनका व्यापार आगे नहीं बढ़ पाया.
कोरोना काल में हर किसी के बिजनेस का यही हाल है. जयपुर में व्यापारी वर्ग जो हैंडीक्राफ्ट का काम करता था, कोई इवेंट मैनेजमेंट का काम करता था, कोई टूरिस्ट गाइड का काम करता था या कोई अन्य काम करता था, वे अब सड़क पर मास्क और सैनिटाइजर बेचने का काम कर रहे हैं. बता दें कि जयपुर की सड़कों पर अपनी लग्जरी कार जिसे वह अपने परिवार के लिए इस्तेमाल करते थे, आज इसका इस्तेमाल वह मास्क और सैनिटाइजर बेचने के लिए कर रहे हैं.
पढ़ें-SPECIAL : इन दो भाइयों ने लिखी विकास की नई इबारत, अपने दम पर गांव को बनाया 'Smart Village'
राजधानी जयपुर के कालावाड़ रोड पर हालत यही है कि लोग लाइनें लगाकर अपनी कारों से मास्क और सैनिटाइजर बेच रहे हैं. हालांकि इनमें से ज्यादा लोग शर्म के मारे कैमरे के सामने आने से मना कर रहे हैं, लेकिन उनकी पीड़ा और समस्या किसी से छिपी नहीं है. हालात ये हैं कि लोग जिन कारों को किस्तों पर लेकर अपने परिवार के साथ घूमने-फिरने का काम करते थे, अब उसी कार का इस्तेमाल वे अपने नए बिजनेस के लिए कर रहे हैं.
वहीं, जो लोग कैमरे के सामने आए वो एक ही बात कहते नजर आए कि उन्हें अपने परिवार की रोजी-रोटी चलानी है. उनका कहना है कि वो मजबूरी के कारण सड़क पर खड़े होकर मास्क और सैनिटाइजर बेच रहे हैं.
घर चलाने के लिए बेच रहे मास्क और सैनिटाइजर
कालावाड़ रोड पर अपने परिवार के साथ मास्क और सैनिटाइजर बेच रहे परिवार के मुखिया ने बताया कि उनकी दुकान पर 20 लाख का लोन चल रहा है. उन्होंने बताया कि वे इवेंट का काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण दुकान से आमद बंद हो गई और इवेंट का काम भी बंद हो गया. उनका कहना है कि काम बंद हो जाने के कारण वे परिवार के साथ सड़क पर मास्क और सैनिटाइजर बेच रहे हैं, जिससे घर चल सके.