राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : कोरोना जागरूकता का प्रसार कर रहा ये मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोरोना महामारी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट शो किया गया है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा जेडीए के सहयोग से सार्वजनिक स्थानों पर ये मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाए जा रहे हैं.

jaipur corona news, mask installation art in jaipur
कोरोना जागरूकता के लिए अब लगाए गए मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट

By

Published : Nov 21, 2020, 9:31 PM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर जेएलएन मार्ग पर कोरोना महामारी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाया गया है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा जेडीए के सहयोग से सार्वजनिक स्थानों पर ये मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाए जा रहे हैं.

कोरोना जागरूकता के लिए अब लगाए गए मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट

जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, इस तरह के स्लोगन के साथ शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाए जा रहे हैं. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से ये मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाए जा रहे हैं. इस आर्ट में कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के संदेश प्रमुख रूप से प्रदर्शित किए जा रहे हैं.

प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के अनुसार इस प्रकार के विशाल मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट जयपुर में रेलवे स्टेशन और आयकर भवन पर भी लगाए जा चुके हैं. इनका उद्देश्य लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना और कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी देना है. जयपुर के प्रमुख स्थलों के बाद उदयपुर, कोटा और जोधपुर में भी प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा ये मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाए जाएंगे.

बता दें कि राजस्थान सरकार ने 2 अक्टूबर को कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए नो मास्क नो एंट्री अभियान की शुरुआत की थी. जिससे सरकारी संस्थान भी जुड़े हैं. इस क्रम में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जेएलएन रोड पर मुख्यालय के ठीक सामने पहले मास्क की दीवार बनाई गई. वहीं आज मास्क इंस्टॉलेशन आर्ट लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details