जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में हालात विकट होते जा रहे हैं और इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जनता भी सरकार के इस प्रयास में पूरी भागीदारी निभा रही है. सरकार की ओर से जनता के लिए एक राहत भरी खबर है. अब विधायकों के माध्यम से 2 करोड़ रुपए के मास्क और सेनिटाइजर आम जनता में बांटे जाएंगे.
2 करोड़ रुपए के मास्क और सेनेटाइजर सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विधायक क्षेत्रीय विकास कोष से मास्क और सेनिटाइजर निशुल्क वितरित करने के लिए विशेष अनुमति दी गई है. विधायक अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए निशुल्क मास्क और सेनिटाइजर वितरित करने के लिए प्रत्येक विधायक एक लाख रुपये की अनुशंसा कर सकेंगे. मास्क और सेनिटाइजर जिला कलेक्टर के माध्यम से खरीदे जाएंगे और इसके बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क वितरित करने के लिए विधायकों को उपलब्ध कराए जाएंगे.
सरकार के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों और पिछड़े इलाकों में जहां लोगों में मास्क और सेनिटाइजर की पहुंच नहीं है, ऐसे जरूरतमंद लोगों को यह नि: शुल्क उपलब्ध करवाकर कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकेगा.
पढ़ें-इंसान की जान बचाने के लिए धन की कमी नहीं, भामाशाह और दानदाताओं से भी जन सहयोग की अपीलः CM गहलोत
बता दें कि पूरे देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. डब्ल्यूएचओ ने इसे महामारी और केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए ही दो करोड़ रुपए के मास्क और सेनिटाइजर निशुल्क वितरित करने का फैसला लिया गया है.