राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Social Cause: अब मुस्लिम समाज की कुरीतियों को दूर करने और तालीम बढ़ाने में अहम रोल अदा करेंगे इमाम - Rajasthan News

मुस्लिम समाज की सामाजिक कुरीतियों को दूर करने (Masjid Imams to help eradicate social evils) और युवाओं में शिक्षा की अलख जगाने में इमामों की भूमिका को लेकर शहर के हज हाउस में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शहर की मस्जिदों के इमाम, मस्जिद कमेटियों के अध्यक्ष और सचिवों ने भाग लिया.

muslim community social evils
मुस्लिम समाज की सामाजिक कुरीतियां

By

Published : Nov 28, 2021, 5:00 PM IST

जयपुर. कर्बला स्थित हज हाउस में शहर के मस्जिदों के इमाम, मस्जिद कमेटियों के अध्यक्ष और सचिवों का एक अहम कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में तय किया गया कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और मुस्लिम युवाओं में शिक्षा के दायरे को बढ़ाने में मस्जिदों के इमाम (Masjid Imams to help eradicate social evils) भी अपना योगदान देंगे.

कार्यक्रम के कन्वीनर हाफिज मंजूर ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने पर जोर दिया जा रहा है. आज युवा नशे और सट्टे की जद में आता जा रहा है और शिक्षा से दूर होता जा रहा है. इमाम और धार्मिक गुरुओं की बात युवा आसानी से मान लेते हैं. इसलिए मस्जिदों के प्रतिनिधि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और युवाओं को सही रास्ते पर लाने के लिए अहम योगदान दे सकते हैं. मंजूर ने कहा कि सामाजिक रुप से मुस्लिम समाज लगातार पिछड़ता जा रहा है. वहीं मुल्क के विकास में उसका कोई योगदान सुनिश्चित नहीं हो रहा. हम चाहते हैं कि मस्जिदें कम्युनिटी डेवलपमेंट में योगदान दें.

पढ़ें:Sarpanch With A Difference: युवा उद्यमी भी हैं ये! इनकी जनसेवा ने बदल कर रख दी एक गांव की सूरत

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कोरोना काल में पाबंदियां लगे होने की वजह से आयोजित नहीं किया जा सका था. अब कोरोना का कहर कम हुआ है. इसलिए समाज को आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम हो रहा है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जयपुर के 450 से ज्यादा मस्जिदों के इमाम, मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष सचिव सहित अन्य लोग पहुंचे हैं. कार्यक्रम में शिरकत करने मुफ्ती जाकिर नोमानी पहुंचे. वहीं रामपुरा के मौलाना अंसार कासमी ने भी लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरैशी, हाफिज मंजूर, मुफ़्ती अखलाकुर्रहमान, जमाते इस्लामी हिन्द के इकबाल सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details