राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस शहीद दिवस पर पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान और प्लाज्मा डोनेट - राजस्थान पुलिस अकादमी

जयपुर में बुधवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस दौरान राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने पुलिस के अमर शहीदों की याद में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पुलिस महानिदेशक ने 1 सितम्बर, 2019 से 31 अगस्त 2020 तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किया जिसके बाद 'लास्ट पोस्ट' की धुन बजाई गई.

rajasthan news, jaipur news
जयपुर में मनाया गया शहीद दिवस

By

Published : Oct 21, 2020, 10:36 PM IST

जयपुर. देश भर में बुधवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने पुलिस के अमर शहीदों की याद में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने शहीदों की शहादत को याद किया.

जयपुर में मनाया गया शहीद दिवस

पुलिस महानिदेशक ने 1 सितम्बर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किया जिसके बाद 'लास्ट पोस्ट' की धुन बजाई गई. पुलिस आयुक्तालय जयपुर और आरएसी चतुर्थ और पांचवी बटालियन की टुकड़ी की ओर से गार्ड आफ ऑनर दिया गया.

डोनेट किया गया रक्त

सेवानिवृत महानिदेशक पुलिस कापिल गर्ग, एडीजी मुख्यालय भूपेंद्र दक, अराजपत्रित पुलिस अधिकारी मदन सिंह, आइबी निदेशक केसी मीणा, सीबीआई के विवेक प्रियदर्शी, आरपीए निदेशक राजीव शर्मा और जयपुर कमिश्नर पुलिस आनंद श्रीवास्तव ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए. इस अवसर पर महानिदेशक जेल राजीव दासोत, महानिदेशक एसीबी बीएल सोनी, अतिरिक्त महानदेशक सौरभ श्रीवास्तव, श्रीनिवास राव जंगा, संजय अग्रवाल, दिनेश एनएम, पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव समेत पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

जवानों ने शहीदों की शहादत को किया याद

रक्तदान शिविर का आयोजन

पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया और रक्तदान कर रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई किया. उन्होंने पुलिस मेमोरियल पर भी पुष्पचक्र अर्पित किए.

पुलिस शहीद दिवस परेड प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय समेत आरएसी, प्रशिक्षण केन्द्रों, जोन कार्यालयों और रेंज स्तर पर भी आयोजित कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर शहीदों की याद मे स्वैच्छिक रक्तदान, वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रदेश की सभी पुलिस लाईन और जिलों के अन्य प्रतिष्ठित स्थलों पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम प्रदर्शित किए गए.

पढ़ें-ज्वेलरी शोरूम से 1 करोड़ की लूट करने वाले बदमाश चिन्हित, जयपुर पुलिस का दावा जल्द होगा खुलासा

प्लाज्मा डोनेशन शिविर का आयोजन

पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर एसएमएस हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक प्लाजमा डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया. पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने इस शिविर का भी निरीक्षण कर डोनर्स को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details