राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में शहीद आदरांजलि समारोह के मौके पर 50 वीरांगनाओं और 700 प्रतिभाओं का किया सम्मान - श्री वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल प्रतिभा सम्मान

जयपुर में श्री वीर तेजा जाट छात्रावास में श्री वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल प्रतिभा सम्मान और शहीद आदरांजलि समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन समिति ब्यावर की ओर से रविवार को श्रीवीर तेजा जाट छात्रावास में किया गया. समारोह में 50 शहीदों की वीरांगनाओंं को सम्मानित किया गया और करीब 700 प्रतिभाओंं को सम्मानित किया गया.

सम्मान समारोह,  felicitation ceremony,  शहीद आदरांजलि समारोह,  Martyrdom tribute ceremony
शहीद आदरांजलि समारोह का आयोजन किया गया

By

Published : Dec 9, 2019, 7:24 AM IST

जयपुर.श्री वीर तेजा जाट छात्रावास में श्री वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल प्रतिभा सम्मान और शहीद आदरांजलि समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन समिति ब्यावर की ओर से रविवार को श्री वीर तेजा जाट छात्रावास में किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सर्व समाज के साथ मिलकर देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को समाज के सामने लाकर लाना है.

शहीद आदरांजलि समारोह का आयोजन किया गया

समारोह का आयोजन ऑडिटोरियम राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा टोंक रोड जयपुर में हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया ने शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमाराम चौधरी, बद्रीरााम जाखड़, राजाराम मील, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.

पढ़ेंः जयपुर : एयरफोर्स की वर्दी पहनकर रोब झाड़ रहा था बीटेक छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

समारोह को लेकर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि समारोह में 50 शहीदों की वीरांगनाओंं को सम्मानित किया गया और करीब 700 प्रतिभाओंं को सम्मानित किया गया. इससे पहले भी सम्मान समारोह दो बार संभाग स्तर पर ब्यावर में किया जा चुका है. वहीं, अब पहली बार जयपुर में राज्य स्तर पर समारोह का आयोजन किया गया है.

पढ़ेंः चाकसू: सांड के आने से हादसे के शिकार हुए बाइक सवार की मौत

समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने समारोह को लेकर कहा कि एकजुट कर छुपी हुई प्रतिभाओं को समाज के सामने लाकर उन्हें सम्मानित किया जाना बड़ी बात है. इससे समाज में जागरूकता आती है, जिससे समाज सुदृढ़ होकर देश के विकास में प्रगति देता है. इस प्रकार का सम्मान अधिक से अधिक किया जाना बहुत जरूरी है. ताकि सामाजिक एकता बनी रहे और समाज प्रतिभाओं को देखकर आने वाली पीढ़ी उनके अच्छे विचारों को ग्रहण कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details