राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शहीद नायब सूबेदार अमीलाल की पार्थिव देह पहुंचीं जयपुर, सैन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि - jaipur news

झुंझुनू निवासी नायब सूबेदार अमीलाल लद्दाख में शहीद हो गए, जिसके बाद उनका पार्थिव देह सोमवार को जयपुर लाया गया. सेना के अधिकारियों ने राजस्थान के अधिकारियों को जयपुर एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी.

जयपुर न्यूज, jaipur news
शहीद अमीलाल को सेना के अधिकारियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर दी श्रदांजलि

By

Published : May 11, 2020, 10:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान का लाल नायब सूबेदार अमीलाल लद्दाख में शहीद हो गए. सोमवार को उनकी पार्थिव देह भारतीय वायुसेना के विमान से जयपुर लाई गई. जहां सेना के अधिकारी द्वारा शहीद को जयपुर एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी गई. शहीद अमीलाल ईस्टर्न लद्दाख में शनिवार को शहीद हुए थे.

शहीद अमीलाल मूलरूप से झुंझुनू जिले के नवलगढ़ के पास परियों की ढाणी के निवासी हैं. नायब सूबेदार अमीलाल जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में लद्दाख में ड्यूटी पर गए थे, जो कि शनिवार को शहीद हो गए.

इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विमान से पहले लद्दाख से दिल्ली लाया गया और फिर दिल्ली से जयपुर ही सैन्य विमान में लाया गया. जहां जयपुर एयरपोर्ट पर 61 सब एरिया जीओसी मेजर जनरल संजीव ग्रोवर सहित अन्य सेना के अधिकारी ने सैन्य सम्मान के साथ उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए.

पढ़ें-प्रवासियों के लेकर राजस्थान और यूपी पुलिस के बीच झड़प, वीडियो वायरल

वहीं इसके बाद शहीद अमीलाल की पार्थिव देह को सड़क मार्ग से जयपुर एयरपोर्ट से झुंझुनूं के लिए भेजा गया, जहां उनकी सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. बता दें कि शहीद के एक 20 वर्षीय पुत्र और 14 वर्षीय पुत्री जो कि अध्यनरत है. वहीं राजस्थान के एक और जवान ने अपनी शहादत देकर माटी का मोल चुकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details