राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आज हरिद्वार गंगा में विसर्जित होंगी शहीद लक्ष्मण की अस्थियां, पाक से मुठभेड़ में हुए थे शहीद

पाकिस्तान के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए लक्ष्मण राम पिचकिया की अस्थियां आज हरिद्वार गंगा में विसर्जित होंगी.

martyr lakshman  martyr lakshman ashes will be immersed in ganga  गंगा में विसर्जित होंगी शहीद की अस्थियां  शहीद की अस्थियां गंगा में विसर्जित  पाकिस्तान से मुठभेड़ में जवान शहीद  पाकिस्तान से मुठभेड़ में राजस्थान का जवान शहीद  भारत और पाकिस्तान के बीच गोलाबारी  हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज  haridwar latest news
पाक से मुठभेड़ में हुए थे शहीद

By

Published : Feb 9, 2021, 7:59 AM IST

हरिद्वार/जयपुर.जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के एलओसी (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में शहीद हुए लक्ष्मण राम पिचकिया (Laxman Ram Pichkia)की अस्थियां आज यानी मंगलवार को हरिद्वार पहुंचेंगी. यहां अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि सुबह दस बजे उनके परिजन अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचेंगे. लक्ष्मण राजस्थान में जोधपुर जिले के खेजलड़ला गांव के निवासी थे.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: इसरो ने जारी की सेटेलाइट तस्वीरें, चमोली आपदा के असली कारणों का लगा पता

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) क्षेत्र पर पाकिस्तान से हुई गोलाबारी में लक्ष्मण शहीद हो गए थे. पाकिस्तान की ओर से राजौरी क्षेत्र के सुंदरबानी सेक्टर में गोलीबारी की गई थी. इस घटना में सेना के जवान लक्ष्मण को गोली लगी. उपचार के लिए ले जाते समय वे शहीद हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details