राजस्थान

rajasthan

शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह पहुंची जयपुर एयरपोर्ट, कल होगा अंतिम संस्कार

By

Published : May 4, 2020, 6:41 PM IST

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह जयपुर पहुंच गई है. मंगलवार सुबह शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसी दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी आशुतोष शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया.

jaipur news, शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा
शहीद का शव पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

जयपुर. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए कर्नल आशुतोष शर्मा सहित 5 जवान शहीद हो गए थे. कर्नल आशुतोष शर्मा जयपुर के रहने वाले हैं. शहीद कर्नल का मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा. कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह श्रीनगर से वायुसेना के विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची.

शहीद का शव पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

एयरपोर्ट पर सेना के आला अधिकारियों के साथ शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी, शहीद के भाई पीयूष शर्मा और सेना के जवान मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर जवानों ने शहीद आशुतोष शर्मा की वर्दी और अन्य सामान उनकी पत्नी पल्लवी को सौंप दी. जिसके बाद शहीद की पार्थिव देह को एयरपोर्ट से सैनिक अस्पताल ले जाया गया. परिजनों के अनुसार शहीद आशुतोष शर्मा का मंगलवार की सुबह 8.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. शहादत को सलाम! शहीद कर्नल की पत्नी बोलीं, 'आशु का पैशन और ड्रीम सिर्फ उनकी यूनिफॉर्म, नहीं बहाउंगी आंसू'

वहीं अब मंगलवार की सुबह कर्नल आशुतोष के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके पहले परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सैनिक हॉस्पिटल पहुंचे थे और शहिद को नमन किया था. साथ ही शहीद के परिवार को ढांढस बंधाया. जयपुर एयरपोर्ट पर सेना के द्वारा आशुतोष शर्मा के पार्थिव देह को सलामी भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details