जयपुर. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए कर्नल आशुतोष शर्मा सहित 5 जवान शहीद हो गए थे. कर्नल आशुतोष शर्मा जयपुर के रहने वाले हैं. शहीद कर्नल का मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा. कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह श्रीनगर से वायुसेना के विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची.
एयरपोर्ट पर सेना के आला अधिकारियों के साथ शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी, शहीद के भाई पीयूष शर्मा और सेना के जवान मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर जवानों ने शहीद आशुतोष शर्मा की वर्दी और अन्य सामान उनकी पत्नी पल्लवी को सौंप दी. जिसके बाद शहीद की पार्थिव देह को एयरपोर्ट से सैनिक अस्पताल ले जाया गया. परिजनों के अनुसार शहीद आशुतोष शर्मा का मंगलवार की सुबह 8.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.