जयपुर.जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए कर्नल आशुतोष शर्मा सहित 5 जवान शहीद हो गए. कर्नल आशुतोष शर्मा जयपुर के वैशाली इलाके का रहने वाले हैं. जैसे ही परिवार को यह खबर मिली तो परिवार में शोक की लहर छा गई. कर्नल की पार्थिव देह आज दोपहर 3:30 बजे वायु सेना के विशेष विमान से श्रीनगर से जयपुर लाया जाएगा.
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह 3:30 बजे पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट शहीद कर्नल की पत्नी पल्लवी शर्मा ने बताया कि उनका पैशन हमेशा से ही देश की सुरक्षा रहा है. उन्हें बहादुरी के लिए सेना मेडल मिला है. आखिरी बार वह जयपुर वे अपने परिवार से मिलने के लिए होली के दिन आए थे. होली पर उन्होंने अपने परिवार को सरप्राइज दिया था.
कर्नल के भाई ने बताया कि बचपन से ही कर्नल आशुतोष का सपना सेना रहा है. उन्होंने 12 बार एग्जाम दिया. लेकिन किसी वजह से वह रह गए, लेकिन अपने आखिरी एटेम्पट में उन्होंने सेना का एग्जाम पास कर सेना को प्राथमिकता दी.
यह भी पढ़ें-जयपुर लाई जाएगी आज कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि
कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह आज भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर 3:30 बजे पहुंचेगा. जिसके बाद उनके पार्थिव देह को जयपुर एयरपोर्ट पर सेना और सीआईएसएफ के द्वारा सलामी भी दी जाएगी. जिसके बाद सड़क मार्ग से उनके पार्थिव देह को उनके निवास पर भी ले जाया जाएगा.