राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 32 साल बाद मंगल ग्रह का दिवाली पर मार्गी होना रहेगा शुभ - Mangal margi 2020

जयपुर में ज्योतिषाचार्य डॉ. राजेश शर्मा के अनुसार दीपावली पर सूर्य, चंद्र, मंगल और बुध व शुक्र का एक संयोग 32 साल बाद बना है. इसी के साथ शनिवार को 7 बजे मंगल मीन राशि में मार्गी हो रहा है और 23 दिसंबर तक इसी राशि में मार्गी रहेगा.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
32 साल बाद मंगल ग्रह का दिवाली पर मार्गी होना रहेगा शुभ

By

Published : Nov 14, 2020, 6:21 PM IST

जयपुर.प्रदेश मेंशनिवार की रात मंगल का मार्गी होना लक्ष्मी-गणेश की पूजा में शुभ फलदायक के साथ सुख और समृद्धि प्राप्त करने वाला रहेगा, क्योंकि शाम को मंगल ग्रह मीन राशि में मार्गी होने जा रहा है. बता दें कि ज्योतिष ग्रंथों में मंगल ग्रह को अति उत्साही, साहसी और ऊर्जावान का स्वामी माना जाता है.

ज्योतिषाचार्य डॉ. राजेश शर्मा के अनुसार दिवाली पर सूर्य, चंद्र, मंगल और बुध व शुक्र एक संयोग 32 साल बाद बना है. जिसके बाद शाम करीब 7 बजे मंगल मीन राशि में मार्गी हो रहा है और 23 दिसंबर तक इसी राशि में मार्गी रहेगा. इसके बाद ये ग्रह अपनी राशि मेष में प्रवेश करेगा. इस साल से पहले दिवाली पर ऐसा योग 9 नवंबर 1988 को बना था.

पढ़ें:भाजपा कार्यालय में दिवाली पूजन....सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी हुए शामिल

वहीं दिवाली पर शनि, मकर में और गुरु धनु राशि में रहेगा, इनकी वजह से व्यापार श्रेष्ठ रहेगा. साथ ही इसके प्रभाव से जातक डॉक्टर, इंजीनियर, फौजी और पुलिस विभाग के बड़े पदोंपर आसीन रहता है, पराक्रम और कर्म के कारक महान ग्रह मंगल दो माह चार दिन तक वक्री अवस्था में गोचर करने के बाद दिवाली पर मार्गी हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details