जयपुर. ग्रहों के सेनापति मंगल ने आज अपना घर बदलकर वृश्चिक राशि से धनु राशि में गोचर किया (Mars entered Sagittarius) है. जहां ये 26 फरवरी तक रहेंगे. मंगल के इस गोचर का जहां प्रकृति और पर्यावरण पर असर दिखेगा तो वहीं, मेष, वृश्चिक, कुंभ और मकर राशि के जातकों को इस दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.
मंगल मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं. इनका राशि परिवर्तन सभी जातकों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके साथ ही इस बदलाव से प्रकृति संबंधी शुभ-अशुभ प्रभाव भी दिखाई देते हैं. ज्योतिर्विद श्रीराम गुर्जर का कहना है कि अभी शनि मकर राशि में हैं. मंगल के धनु राशि में गोचर के साथ ही मंगल-शनि के द्विद्वार्दश संबंध बन रहे हैं. यानि मंगल से शनि द्वितीय और शनि से मंगल द्वादश स्थान पर गोचर कर रहे हैं.
दोनों ही उग्र प्रकृति के ग्रह माने जाते हैं. इसका असर प्रकृति पर्यावरण के साथ ही मनुष्यों पर भी दिखाई देगा. मेष, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि के जातकों पर इसका खास असर दिखाई देगा. इन चार राशि के जातकों को 26 फरवरी तक खास सावधानी रखनी होगी. 26 फरवरी को मंगल का धनु से मकर राशि में गोचर होगा और मंगल-शनि का द्विद्वार्द. संबंध खत्म होगा.