राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शादी के 7 साल बाद पति ने मांगे 50 लाख रुपए, अगले दिन पत्नी की मौत...दहेज हत्या का आरोप - married woman died in jaipur

पूजा के माता-पिता का कहना है कि 7 साल पहले शादी के समय 20 तोला सोना, एक कार और 2 लाख रुपये कैश दिये थे. फिर भी ससुराल वाले और पूजा का पति सौरभ लगातार 50 लाख रुपयों की डिमांड (demand of Rs 50 lakh in jaipur) कर रहा था. उन्होंने हमारी बेटी को जहर देकर मार (death of jaipur married woman) डाला.

dowry murder in jaipur
जयपुर में दहेज हत्या

By

Published : Dec 7, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 10:24 PM IST

जयपुर.जयपुर के बनीपार्क में विवाहिता की मौत के बाद पीहर पक्ष ने महिला के पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पीहर पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने 50 लाख रुपये की डिमांड की थी, इसके अगले ही दिन महिला की मौत हो गई. महिला का विवाह 7 साल पहले हुआ था.

जयपुर की बनीपार्क पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. पीहर पक्ष का आरोप है कि आरोपी पति उनकी बेटी से लगातार 50 लाख रुपये की मांग कर रहा था. रुपये नहीं देने पर बेटी की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मोती डूंगरी क्षेत्र में रहने वाली प्रेम देवी ने मुकदमा दर्ज कराया है. प्रेम देवी के मुताबिक उनकी बेटी की शादी 7 साल पहले बनीपार्क निवासी सौरभ शर्मा के साथ हुई थी.

मृतक विवाहिता पूजा

मृतका पूजा शर्मा के पिता का कहना है कि शादी के समय करीब 20 तोला सोना, एक कार और दो लाख रुपए कैश के अलावा अन्य सामान दिया गया था. इसके बाद भी ससुराल पक्ष की ओर से बेटी को लगातार दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. बेटी से 50 लाख रुपए लाने की मांग की जा रही थी. इस बीच कई बार मनमुटाव भी हुआ, लेकिन माता-पिता ने बेटी को समझाकर वापस ससुराल भेज दिया.

पढ़ें-सीआई अनिल पांडे रिश्वत डिमांड मामला : रिश्वत की डिमांड की लेकिन ली नहीं..जयपुर में एसीबी ने दर्ज किया मुकदमा

दो दिन पहले दोपहर के समय ससुराल पक्ष की ओर से फोन आया कि पूजा ने छाछ पी थी, इसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई है, उसे अस्पताल ले जाओ. पूजा के परिजन उसके ससुराल गए तो वह अचेत हालत में मिली थी. वे पूजा को लेकर एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इलाज के दौरान पूजा की कुछ ही देर में ही मौत हो गई.

परिजनों का आरोप है कि उसे जहर देकर मारा गया है. इस बीच बनीपार्क पुलिस ने सौरभ शर्मा और उसके परिवार के छह अन्य लोगों के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल बनीपार्क थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details