राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : विवाहिता ने फंदा लगाकर कर की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

जयपुर के रेनवाल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ में डीएसपी कीर्ति सिंह भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्मार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है.

Married woman commits suicide, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें , आत्महत्या का मामला
रेनवाल थाना क्षेत्र में विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Feb 16, 2021, 6:33 PM IST

जयपुर.जिले के रेनवाल थाना अन्तर्गत बाघावास गांव में एक 27 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता ने बेटी के आत्महत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. डीएसपी कीर्ति सिंह ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि सरोज देवी पत्नि नितेश कुमार बलाई ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है.

रेनवाल थाना क्षेत्र में विवाहिता ने की आत्महत्या

घटना की सूचना पर थानाप्रभारी कैलाश चंद मीणा, डीएसपी कीर्ति सिंह मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. बाद में उपखंड अधिकारी राजकुमार कस्वां, नायब तहसीलदार भींवाराम वर्मा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का रेनवाल सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सोंप दिया.

पढ़ें-पटवारियों का आरोप- 'सरकार अपना रही दमनकारी नीति'

जानकारी के अनुसार सरोज का तीन साल पहले बाघावास निवासी नितेश के साथ शादी हुई थी. सरोज और उसका पति एमए बीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. आत्महत्या के कारणों का पुलिस जांच कर रही है.

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

मंगलवार दोपहर को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन और आऊवा रेलवे स्टेशन के मध्य झांझरिया वीर हनुमान मंदिर के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई.

पढ़ें-अवैध खनन पर जुर्माने के खिलाफ दायर याचिका खारिज, बीस लाख रुपए का हर्जाना भी लगाया

सूचना मिलने पर सिटी थाना अधिकारी गिरवर सिंह मय जाब्ता और जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त मृतक के शव को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन लाया गया. मृतक नारायण लाल पुत्र मगाराम जाति मेघवाल निवासी गुडा प्रेम सिंह मारवाड़ जंक्शन का बताया गया. पुलिस की ओर से सूचना देने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details