राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में विवाहिता ने किया सुसाइड, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया उकसाने का आरोप - Married woman attempt suicide

जयपुर में शनिवार रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जयपुर महिला सुसाइड मामला, जयपुर की खबर,  राजस्थान की खबर, rajasthan news in hindi, jaipur latest news, Married woman attempt suicide
जयपुर में विवाहिता ने किया सुसाइड

By

Published : Mar 15, 2020, 10:34 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में विवाहिता के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. विवाहिता ने फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. विवाहिता के परिजनों ने पति और घरवालों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

जयपुर में विवाहिता ने किया सुसाइड

पुलिस के मुताबिक मृतका शालू कवर करणी विहार इलाके की रहने वाली है. जिसकी साल 2011 में मुहाना निवासी महेंद्र सिंह के साथ शादी हुई थी. महिला का 4 साल का एक बेटा भी है. महिला ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. जब परिजन कमरे में पहुंचे, तो महिला फंदे से झूलती हुई मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और कई साक्ष्य जुटाए. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया.

यह भी पढे़ं-नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

मृतका की नौकरी का ससुराल पक्ष ने किया विरोध

मृतका के पिता ने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष आए दिन मृतका को प्रताड़ित करता था. करीब 4 महीने पहले ही मृतक महिला एक निजी विद्यालय में नौकरी करने लगी थी. नौकरी को लेकर भी ससुराल पक्ष ने विरोध किया और सुसाइड से पहले भी मारपीट की गई.

हालांकि, महिला के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. सुसाइड के कारणों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल मुहाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details