राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Suicide By Married Couple In Jaipur: पति-पत्नी ने विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या की, 9 महीने पहले हुई थी शादी - Jaipur Suicide Couple Family Grief Stricken

राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में पति-पत्नी ने विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या कर (Married Couple Committed Suicide In Jaipur) ली है. दोनों की शादी 9 महीने पहले ही हुई थी. मौत को दोनों ने क्यों गले लगाया इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

Suicide By Married Couple In Jaipur
पति-पत्नी ने विषाक्त का सेवन कर की आत्महत्या

By

Published : Jan 14, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 3:30 PM IST

जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में शादी शुदा जोड़े ने विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या (Newly wed Couple Consume poison and Committed Suicide) कर ली है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय हेमंत साहू और उसकी पत्नी 21 वर्षीय हेमलता साहू ने देर रात विषाक्त का सेवन कर लिया.

दोनों को गंभीर अवस्था में परिवार के सदस्य एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच करना शुरू किया है. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

पढ़ें- Suicide in Alwar : होमगार्ड ने लगाई फांसी, परिजनों ने कही ये बड़ी बात...

9 महीने पहले हुई थी शादी

मृतक हेमंत और हेमलता की शादी 9 महीने (Suicide By Married Couple In Jaipur) पहले ही हुई थी. मृतक हेमंत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और देर रात खाना खाने के बाद अपनी पत्नी हेमलता के साथ कमरे में सोने चला गया. जहां पर दोनों ने विषाक्त का सेवन कर एक साथ मौत को गले लगा लिया. देर रात कमरे का दरवाजा खटखटाने पर जब अंदर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हुई तो परिवार के सदस्य ने दरवाजा तोड़ा.

उस वक्त हेमंत और उसकी पत्नी हेमलता दोनों अचेत अवस्था में पड़े हुए मिले जिन्हें तुरंत एसएमएस अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित (Married Couple Committed Suicide In Jaipur) कर दिया. मृतक के परिवार के सदस्य भी इस घटनाक्रम के बाद गहरे सदमे (Jaipur Suicide Couple Family Grief Stricken) में है. फिलहाल हेमंत और उसकी पत्नी हेमलता ने आत्महत्या क्यों की इसकी पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 14, 2022, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details