जयपुर.गोविंद देवजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से कराए गए नि:शुल्क कर्मकांड डिप्लोमा कोर्स की अंक तालिकाओं के वितरण समारोह में गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने कहा कि ज्योतिष और कर्मकांड डिप्लोमा करने के बाद विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके लिए मंदिर परिसर में नियमित कक्षाएं लगाई गई. वही 2020/21 कक्षाएं नियमित चल रही हैं.
श्रीराधागोविंद प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से संचालित कर्मकांड डिप्लोमा कोर्स 2019-20 के विद्यार्थियों को अंकतालिकाएं वितरित की गई. गौरतलब है कि ये दोनों ही कोर्सेज जगदगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हैं.
पढ़ें- गोविंद देवजी मंदिर में वेद कर्मकांड और ज्योतिष वास्तु के डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन शुरू
इस अवसर पर गोविंद देवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, अलबेली माधुरी शरण महाराज, जगदगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के कैलाश चंद्र शर्मा, जेएन विजय, मानस गोस्वामी, रमाकांत शर्मा और राधागोविंद प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य प्रशांत शर्मा उपस्थित थे. गौरतलब है कि कर्मकांड डिप्लोमा कोर्स में 40 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, उनमें से 38 पास हुए. इसी तरह ज्योतिष डिप्लोमा कोर्स में 50 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है, उनका भी परिणाम जल्द ही आएगा.
कर्मकांड के छात्र दीपक शर्मा ने कहा कि मंदिर की ओर से हमें नि:शुल्क कोर्स कराया गया है. इससे हमें निजी ही नहीं वरन सरकारी सेवाओं में जाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि फौज में धर्मगुरु की पोस्ट पर नौकरी के लिए यह डिप्लोमा अत्यंत जरूरी है.