राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी जयपुर में 'जनता कर्फ्यू' के तहत बाजार बंद, अतिआवश्यक काम से ही बाहर निकल रहे लोग - जनता कर्फ्यू

जयपुर में जनता कर्फ्यू के मद्देनजर सारे बाजार बंद हैं. व्यापारियों ने खुद ही दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिया है. वहीं व्यापारिक संगठनों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

Janata curfew, जयपुर न्यूज
जनता कर्फ्यू के समर्थन में दुकानें बंद

By

Published : Mar 22, 2020, 8:42 AM IST

जयपुर. कोरोना वायरस की दिनोंदिन फैलती दहशत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाद प्रदेशभर में बाजार बंद है. राजधानी जयपुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जनता कर्फ्यू के तहत जयपुरवासी घरों में है. हालांकि, अतिआवश्यक कार्य के चलते कुछ लोग सुबह-सुबह जरूर बाहर निकले है लेकिन वो भी जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं.

जनता कर्फ्यू के समर्थन में दुकानें बंद

बता दें कि जनता कर्फ्यू के तहत जयपुर के मुख्य बाजार से लेकर थड़ी मार्किट भी बंद हैं. व्यापारियों ने स्वयं अपनी दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिया है. वहीं व्यापारिक संगठनों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. राजधानी में व्यापार महासंघ के बैनर तले अग्रिम आदेश तक आवश्यक रूप से चारदीवारी के सभी बाजार बंद रहेंगे. ऐसे में पिंकसिटी के बापू बाजार, संजय मार्किट, गणगौरी बाजार, छोटी चौपड़-बड़ी चौपड़ सहित अन्य बाजार बंद है. वहीं पीएम के रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाद सीएम ने 31 मार्च तक राजस्थान में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें.जनता कर्फ्यूः राशन और सब्जी मंडियों पर लगा लोगों का हुजूम, अफवाहों का चला दौर

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. राजस्थान में कोरोना वायरस के शनिवार को 6 नए मामले सामने आए. नए पॉजिटिव आने वालों में 5 भीलवाड़ा और 1 जयपुर का युवक भी शामिल है. इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव पीड़ितों की संख्या 23 हो गई है. ऐसे में राजस्थान में लॉकडाउन के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट 31 मार्च तक बाधित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details