जयपुर. कोरोना वायरस की दिनोंदिन फैलती दहशत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाद प्रदेशभर में बाजार बंद है. राजधानी जयपुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जनता कर्फ्यू के तहत जयपुरवासी घरों में है. हालांकि, अतिआवश्यक कार्य के चलते कुछ लोग सुबह-सुबह जरूर बाहर निकले है लेकिन वो भी जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं.
बता दें कि जनता कर्फ्यू के तहत जयपुर के मुख्य बाजार से लेकर थड़ी मार्किट भी बंद हैं. व्यापारियों ने स्वयं अपनी दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिया है. वहीं व्यापारिक संगठनों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. राजधानी में व्यापार महासंघ के बैनर तले अग्रिम आदेश तक आवश्यक रूप से चारदीवारी के सभी बाजार बंद रहेंगे. ऐसे में पिंकसिटी के बापू बाजार, संजय मार्किट, गणगौरी बाजार, छोटी चौपड़-बड़ी चौपड़ सहित अन्य बाजार बंद है. वहीं पीएम के रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाद सीएम ने 31 मार्च तक राजस्थान में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं.