जयपुर. कोविड-19 संक्रमण से लगे झटके से बाजार धीरे-धीरे उबरने लगा है. त्योहारी सीजन के पहले दिन नवरात्र पर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई है. कारोबारियों का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के बाद बीते 15 महीने से व्यापार बिल्कुल खत्म हो चुका था लेकिन इस त्योहारी सीजन से उनको काफी उम्मीद है. जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि त्योहारी सीजन में जयपुर में तकरीबन 100 करोड़ का कारोबार हुआ है.
पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्ति के लिए पांच और नामों पर सहमति
नवरात्रि से प्रदेश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाती है. बीते साल की बात करें तो कोविड-19 संक्रमण के चलते पाबंदियों के कारण बाजार पूरी तरह से खुल नहीं सका था. मौजूदा समय कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कारोबार से जुड़ी छूट व्यापारियों को दी गई. उसका असर अब त्योहारी सीजन में देखने को मिलने लगा है. मामले को लेकर जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल का कहना है कि इस त्योहारी सीजन से व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं. इसका असर नवरात्र के पहले दिन देखने को मिला.