जयपुर.कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन के चलते कई काम बंद हो गए हैं. जयपुर एयरपोर्ट की ही बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर लॉकडाउन से पहले नया डिपार्चर हॉल बनाया गया था, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर बना नया डिपार्चर अभी भी यात्रियों के लिए शुरू नहीं हो पाया है.
बता दें कि कोरोना की कहर से पहले नए डिपार्चर हॉल का उद्घाटन तो कर दिया गया था, लेकिन डिपार्चर हॉल को अभी तक यात्रियों के लिए शुरू नहीं किया गया है, क्योंकि लॉकडाउन से पहले नए डिपार्चर हॉल को सीटा सॉफ्टवेयर से जोड़ना था, लेकिन प्रशासन द्वारा उस समय नए डिपार्चर हॉल को सॉफ्टवेयर से नहीं जोड़ा गया था.
कोरोना के कहर के चलते 25 मार्च से 24 मई तक के लिए देशभर में हवाई यातायात बंद हो गया था, लेकिन 25 मई से एक बार फिर हवाई यातायात शुरू हो गया है और जयपुर एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.
साथ ही अब फ्लाइट की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा अभी भी यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए नए डिपार्चर हॉल को शुरू नहीं किया गया है और ना ही नए डिपार्चर हॉल को सीटा सॉफ्टवेयर से अभी तक जोड़ा गया है.