राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा के कई दिग्गज अपने ही घर में चित्त, देखिए खास रिपोर्ट.. - राजस्थान राजनीतिक खबर

नगर निगम चुनाव में इस बार भाजपा के कई दिग्गज अपने ही वार्ड में हार गए. अपने ही वार्ड में हार का सामना करने वाले नेताओं में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और प्रदेश महामंत्री तक के नाम शुमार हैं.

राजस्थान राजनीतिक खबर, Rajasthan political news
भाजपा के दिग्गज अपने ही घर में हुए चित्त

By

Published : Nov 4, 2020, 12:59 PM IST

जयपुर. नगर निगम में भाजपा के कई दिग्गज अपने ही घर यानी वार्ड में चित्त हो गए हैं. अपने ही वार्ड में भाजपा को नहीं जीता पाने वाले नेताओं में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और प्रदेश महामंत्री तक के नाम शुमार हैं. अपने ही घर में चित्त होने वाले कौन है दिग्गज देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट में.

भाजपा के दिग्गज अपने ही घर में हुए चित्त
जयपुर निगम चुनाव में दिग्गजों के वार्ड में हारी भाजपा-डॉ. सतीश पूनिया-

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया यूं तो आमेर से विधायक हैं, लेकिन उनका निवास निर्माण नगर में हैं. जो जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नंबर 64 में आता है. यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल की जीत हुई.

दीया कुमारी-

राजसमंद से भाजपा सांसद और प्रदेश में महामंत्री दीया कुमारी जयपुर राज परिवार की सदस्य भी हैं. दीया कुमारी का निवास जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर 27 में आता है यहां कांग्रेस प्रत्याशी भगवती देवी ने जीत दर्ज की है.

पढ़ेंःजयपुर नगर निगम हेरिटेज के BJP के विजयी प्रत्याशी आज लेंगे निर्वाचन का सर्टिफिकेट और शपथ

अरुण चतुर्वेदी-

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पिछली भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. अरुण चतुर्वेदी सिविल लाइंस क्षेत्र से आते हैं. यहां उनका निवास वार्ड संख्या 40 में हैं, लेकिन इस वार्ड में कांग्रेस की ज्योति चौहान को जीत मिली है.

मोहनलाल गुप्ता-

जयपुर शहर के पहले महापौर और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक रहे मोहनलाल गुप्ता का निवास वार्ड संख्या 37 में आता है. जो की जयपुर नगर निगम हेरिटेज का वार्ड है. यहां पर कांग्रेस के मनोज मुद्गल ने भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त दी है. बता दें कि मोहनलाल गुप्ता पूर्व में जयपुर शहर भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

राजपाल सिंह शेखावत-

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगरीय विकास मंत्री और उद्योग मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत वार्ड संख्या 144 में रहते हैं. यह वार्ड जयपुर नगर निगम ग्रेटर में आता है. वार्ड नंबर 144 में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र पाल की जीत हुई है.

इन नेताओं ने घर में बचाई भाजपा की लाज -

रामचरण बोहरा-

जयपुर शहर के दूसरे भाग के सांसद जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 125 में रहते हैं. यहां पर भाजपा प्रत्याशी राम प्रसाद की जीत हुई है. मतलब बोहरा ने अपने वार्ड में बीजेपी की लाज रख ली.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़-

जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 54 में निवास करते हैं. यहां पर भाजपा के प्रवीण यादव की जीत हुई है.

रामकुमार वर्मा-

बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 102 के निवासी हैं और यहां भाजपा के महेंद्र कुमार शर्मा ने जीत दर्ज की है.

पढ़ेंःनगर निगम चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने अपने पार्षदों को भेजा बाड़ाबंदी में

कालीचरण सराफ-

पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड क्रमांक 129 में निवास करते हैं. इस वार्ड में भाजपा प्रत्याशी महेश सैनी को जीत मिली है.

डॉ. अशोक लाहोटी-

जयपुर शहर के पूर्व महापौर और सांगानेर से भाजपा के मौजूदा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड क्रमांक 77 के निवासी हैं. यहां पर बीजेपी प्रत्याशी सीमा गुप्ता ने जीत दर्ज की है.

पढ़ेंःजयपुरः 5 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

अशोक परनामी-

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अशोक परनामी जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड संख्या 92 के निवासी हैं. जबकि इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी रितु मोतियानी जीती हैं.

सुरेंद्र पारीक-

जयपुर की हवा महल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक का निवास जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड संख्या 58 में है, यहां भाजपा प्रत्याशी मनीष पारीक ने अपनी जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details