जयपुर. नगर निगम में भाजपा के कई दिग्गज अपने ही घर यानी वार्ड में चित्त हो गए हैं. अपने ही वार्ड में भाजपा को नहीं जीता पाने वाले नेताओं में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और प्रदेश महामंत्री तक के नाम शुमार हैं. अपने ही घर में चित्त होने वाले कौन है दिग्गज देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट में.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया यूं तो आमेर से विधायक हैं, लेकिन उनका निवास निर्माण नगर में हैं. जो जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड नंबर 64 में आता है. यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल की जीत हुई.
दीया कुमारी-
राजसमंद से भाजपा सांसद और प्रदेश में महामंत्री दीया कुमारी जयपुर राज परिवार की सदस्य भी हैं. दीया कुमारी का निवास जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर 27 में आता है यहां कांग्रेस प्रत्याशी भगवती देवी ने जीत दर्ज की है.
पढ़ेंःजयपुर नगर निगम हेरिटेज के BJP के विजयी प्रत्याशी आज लेंगे निर्वाचन का सर्टिफिकेट और शपथ
अरुण चतुर्वेदी-
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पिछली भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. अरुण चतुर्वेदी सिविल लाइंस क्षेत्र से आते हैं. यहां उनका निवास वार्ड संख्या 40 में हैं, लेकिन इस वार्ड में कांग्रेस की ज्योति चौहान को जीत मिली है.
मोहनलाल गुप्ता-
जयपुर शहर के पहले महापौर और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक रहे मोहनलाल गुप्ता का निवास वार्ड संख्या 37 में आता है. जो की जयपुर नगर निगम हेरिटेज का वार्ड है. यहां पर कांग्रेस के मनोज मुद्गल ने भाजपा प्रत्याशी को शिकस्त दी है. बता दें कि मोहनलाल गुप्ता पूर्व में जयपुर शहर भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
राजपाल सिंह शेखावत-
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगरीय विकास मंत्री और उद्योग मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत वार्ड संख्या 144 में रहते हैं. यह वार्ड जयपुर नगर निगम ग्रेटर में आता है. वार्ड नंबर 144 में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र पाल की जीत हुई है.
इन नेताओं ने घर में बचाई भाजपा की लाज -
रामचरण बोहरा-
जयपुर शहर के दूसरे भाग के सांसद जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 125 में रहते हैं. यहां पर भाजपा प्रत्याशी राम प्रसाद की जीत हुई है. मतलब बोहरा ने अपने वार्ड में बीजेपी की लाज रख ली.