जयपुर.रेलवे की ओर से अजमेर मंडल के अजमेर-मारवाड़ रेलखंड पर 11 से 25 फरवरी तक बागड़ग्राम-सेंदड़ा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य होने के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
जयपुर की ये ट्रेनें रहेंगी रेगुलेट बता दें कि इस काम के चलते कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई है और कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द रहेगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है.
यह भी पढे़ं- पुलवामा का 'दर्द': जयपुर के शहीद रोहिताश की शहादत को भूली सरकार, ना स्मारक बना..ना बदला स्कूल का नाम
इन ट्रेनों को किया गया है रेगुलेट...
- गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस 11, 13 व 20 फरवरी को अमरापुरा स्टेशन पर 36 मिनट और 12, 14 और 19 फरवरी को 40 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 11, 12, 14, 17, 18 व 19 फरवरी को सेंदड़ा स्टेशन पर 11 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 13 व 20 फरवरी को अमरापुरा स्टेशन पर 12 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 15 ,16 व 21 फरवरी को हरिपुर स्टेशन पर 34 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19573 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस 10 फरवरी को बर स्टेशन पर 9 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 15 फरवरी को बांगड़ ग्राम स्टेशन पर 1 घंटे रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19573 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस 17 फरवरी को हरिपुर स्टेशन पर 16 मिनट रेगुलेट रहेगी.