जयपुर. राजस्थान में तेज कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है. जिससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है. इसके अलावा सर्दी का असर अब हवाई और रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश में खराब मौसम के चलते एक बार फिर उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कई रेल सेवाओं को रद्द किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शर्मा की मानें तो घना कोहरा होने के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों में कमी भी की गई है. अभय शर्मा का कहना है, कि कोहरे के अधिकता वाले क्षेत्रों में 31 जनवरी से लेकर 29 फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर उनके फेरों में कमी भी की गई है.