पटना/जयपुर.कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान प्रवासी मजदूरों के आने का भी सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन कुछ मजदूर ऐसे भी हैं जो राजस्थान और पंजाब के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के कारण बिहार में फंसे हुए हैं. इन मजदूरों ने ईटीवी भारत के माध्यम से राज्य की सरकारों से अपील की है कि उन्हें घर पहुंचा दें.
पटना में घूम-घूमकर बेचते थे सामान
दरअसल, पटना में अभी करीब 200 प्रवासी मजदूर ऐसे हैं जो राजस्थान और पंजाब के रहने वाले हैं. ये सभी पटना में स्टेशन पर और ट्रेनों में घूम-घूमकर सामान बेचा करते थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण इनका काम बंद हो गया और ये यहां फंसे हुए हैं.
जब ईटीवी भारत के टीम इनके पास पहुंची तो इन्होंने बताया कि ये लोग डेढ़ महीने से यहां पर फंसे हुए हैं. जिस मकान में ये रह रहे हैं, वहां किराया मांगा जा रहा है. इनके पास जो कुछ पैसे थे वे सभी पहले ही खत्म हो चुके हैं. इसलिए किराए के लिए एक रुपया भी नहीं है.
पढ़ें-बाड़मेर से 1200 मजदूरों को लेकर बिहार रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, घर वापसी की चेहरों पर दिखी खुशी