जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस का असर ट्रेनों में भी देखने को मिल रहा है. संक्रमण के डर से ट्रेनों में भी यात्री भार लगातार कम होता जा रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है.
कोरोना वायरस के कारण जिन ट्रेनों में यात्री भार कम हो रहा है, उन ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द करने के आदेश जारी किए हैं. रेलवे प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि सभी ट्रेनों के कोच, टॉयलेट, पैंट्रीकार में नियमित सफाई की जाए. साथ ही ऐसी कोच के पर्दे हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं. एसी कोच में तापमान वृद्धि भी की जा रही. जिससे यात्रियों को कंबल की आवश्यकता ना हो. रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सेनिटाइजर और हाइपोक्लोराइट स्प्रे किया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 18 मार्च से 30 मार्च तक रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला एक्सप्रेस 18 मार्च से 30 मार्च तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12239 मुंबई सेंट्रल-जयपुर दूरंतो एक्सप्रेस 22 मार्च, 24 मार्च, 29 मार्च और 31 मार्च को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12240 जयपुर- मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च, 26 मार्च, 31 मार्च और 2 अप्रैल को रद्द रहेगी.