राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस का डर: यात्री भार कम होने से कई ट्रेनें रद्द

कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण के डर का असर रेलवे पर भी दिखाई दे रहा है. डर का मौहाल इस कदर बना हुआ है कि ट्रेनों पर लगातार यात्री भार कम होता जा रहा है. जिसके चलते कई रेल सेवाएं रद्द कर दी गई हैं.

कई रेल सेवाएं रद्द, Many railway services canceled
कई रेल सेवाएं रद्द

By

Published : Mar 18, 2020, 11:48 AM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस का असर ट्रेनों में भी देखने को मिल रहा है. संक्रमण के डर से ट्रेनों में भी यात्री भार लगातार कम होता जा रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द किया है.

कई रेल सेवाएं रद्द

कोरोना वायरस के कारण जिन ट्रेनों में यात्री भार कम हो रहा है, उन ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द करने के आदेश जारी किए हैं. रेलवे प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि सभी ट्रेनों के कोच, टॉयलेट, पैंट्रीकार में नियमित सफाई की जाए. साथ ही ऐसी कोच के पर्दे हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं. एसी कोच में तापमान वृद्धि भी की जा रही. जिससे यात्रियों को कंबल की आवश्यकता ना हो. रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सेनिटाइजर और हाइपोक्लोराइट स्प्रे किया जा रहा है.

  • गाड़ी संख्या 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 18 मार्च से 30 मार्च तक रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला एक्सप्रेस 18 मार्च से 30 मार्च तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12239 मुंबई सेंट्रल-जयपुर दूरंतो एक्सप्रेस 22 मार्च, 24 मार्च, 29 मार्च और 31 मार्च को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12240 जयपुर- मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च, 26 मार्च, 31 मार्च और 2 अप्रैल को रद्द रहेगी.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित-

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर मोहिउद्दीन नगर-नंदिनी लगूनिया- सोनपुर रेल खंडों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी. रेलवे प्रशासन ने दो रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किए हैं. जिससे यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

  • गाड़ी संख्या 15716 अजमेर- किशनगंज एक्सप्रेस रेल सेवा 19 मार्च को परिवर्तित मार्ग हाजीपुर- मुजफ्फरपुर जंक्शन- समस्तीपुर जंक्शन- बरौनी जंक्शन से होकर संचालित होगी.
  • गाड़ी संख्या 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस रेल सेवा 20 मार्च को परिवर्तित मार्ग बरौनी जंक्शन-समस्तीपुर जंक्शन- मुजफ्फरपुर जंक्शन- हाजीपुर होकर संचालित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details