जयपुर. आजादी के 75 साल पूरे होने के देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. देशभर में कई विशिष्ट कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं. केन्द्र ने जेल में सजा काट रहे कैदियों के लिए भी कुछ सोचा है. इस मौके पर 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा सजा काट चुके कैदियों को रिहा किया जाने की योजना है. इसके तहत प्रदेश के 90 से ज्यादा कैदियों को इस साल 15 अगस्त पर काल कोठरी से रिहाई मिलेगी (Big Relief To Prisoners).
केन्द्र ने लिखा खत:10 जून को सभी राज्यों को गृह मंत्रालय की ओर से पत्र भेजा गया है. जिसके मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 21 अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों / प्रशासकों को पत्र लिखा था. इसमें अनुरोध किया था कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा सजा काट चुके कैदियों को रिहा कर दिया जाए. इसमें कहा गया है कि यह छूट उन विशेष श्रेणी के सजायाफ्ता कैदियों पर लागू होगी, जिन्होंने अपनी कैद के दौरान अच्छा आचरण बनाए रखा है. इसमें भी खासकर उन लोगों को जिन्हें पिछले तीन सालों में अपनी सजा के दौरान कोई दंड नहीं मिला है.
पढ़ें-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पहले सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM मोदी