राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से हर कोई स्तब्ध, CM सहित दिग्गज नेताओं ने TWEET कर प्रकट की संवेदना - jaipur news

अभिनेता ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार को उनका मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन से हर कोई दुखी है. राजस्थान के दिग्गज नेताओं ने भी अभिनेता के निधन पर ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.

CM अशोक गहलोत, Rishi Kapoor
CM सहित कई दिग्गज नेताओं ने ऋषि कपूर के निधन पर जताया दुख

By

Published : Apr 30, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 12:58 PM IST

जयपुर.मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. इस उम्दा कलाकार के निधन से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है. देश और प्रदेश के नेता ट्वीट कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है. वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम अशोक गहलोत, पीएम नरेंद्र मोदी, सचिन पायलट सहित भाजपा व आरएलपी के नेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.

गुरुवार को सिने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से हर कोई दुखी है. ऋषि कपूर के निधन पर हर कोई अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऋषि कपूर के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा की ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ है. ऋषि कपूर का निधन उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए गहरा आघात है. उनके परिवार को यह आघात सहने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें. ऋषि कपूर हमेशा उनके यादगार अभिनय के लिए याद रखे जाएंगे.

राज्यपाल ने अपने संदेश में अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय कपूर एक बेहतरीन कलाकार थे. सिनेमा जगत में उन्हें सदैव याद रखा जाएगा. राज्यपाल मिश्र ने कहा कि ऋषि कपूर के निधन से सीने जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

वहीं उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी ऋषि कपूर के निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ऋषि कपूर हमेशा लोगों के दिलों दिमाग में एक चमकते हुए सितारे की तरह याद रखे जाएंगे. जो खुशी उन्होंने करोड़ों लोगों को अपने अभिनय के जरिए दी थी, उसका कोई मुकाबला नहीं है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि बहुआयामी, प्रिय और जीवंत... ये ऋषि कपूर जी थे. वे प्रतिभा के पावरहाउस थे. मुझे हमारी बातचीत हमेशा याद रहेगी. वे फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे. उनके निधन से स्तब्ध हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्विटर के जरिए फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. पूनिया ने लिखा कि ऋषि कपूर जी के निधन की खबर सुनकर मन स्तब्ध रह गया. पूनिया ने ईश्वर से दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवार दोस्तों और प्रशंसकों को इस क्षति से उबरने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ऋषि कपूर को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. वसुंधरा राजे ने कहा कि ऋषि कपूर का जाना भारतीय सिनेमा के लिए भारी क्षति है. अभिनेता हमेशा अपने काम से हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. उन्होंने परिवारों जनों के लिए संवेदना व्यक्त की है.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने स्वर्गीय ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पुराने सिनेमा काल को नई सिनेमा काल से जुड़ने वाले अभिनेता हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा कि 2 दिन में दो महत्वपूर्ण अभिनेताओं का देहांतवास भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल आरएलपी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर अभिनेता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी है. बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज फिर देश ने एक महान अभिनेता को दिया. लीजेंड ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे, ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे.

Last Updated : Apr 30, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details