जयपुर. राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान अब अंतिम चरण में चल रहा है. कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय दलों के विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए विधानसभा पहुंचे. हालांकि मतदान सुबह 9 से 4 बजे तक होना है, लेकिन दोपहर सवा दो बजे तक मतदान अपने अंतिम चरण में था और 198 विधायकों ने अपना वोट कास्ट कर दिया.
कई राजनैतिक दिग्गजों ने किया मतदान विधानसभा की ओर से शुक्रवार को राज्यसभा चुनावों की तैयारियां की गयी और जिस तरह से अभी देश में कोरोना का संकट चल रहा है उसे देखते हुए विधानसभा की ओर से पूरी सजगता बरती गई. सभी विधायकों को एहतियातन मास्क, हाथों को सैनिटाइज करने और थर्मल स्क्रीनिंग की गई. ऐसे में चाहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो या पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सभी को विधानसभा में प्रवेश करने के साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद उनके हाथों को सैनिटाइज किया गया.
पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव : आठ राज्यों में मतदान के बाद शाम पांच बजे शुरू होगी मतगणना
इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी की जो मांग थी कि सभी विधायकों को अलग पेन दिया जाये उसी के चलते शुक्रवार को सभी को मतदान करने के लिए पेन भी दिया गया. इस दौरान कांग्रेस हो या भाजपा के विधायक सभी कतार में लगकर वोट देते हुए दिखाई दिये. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने अपने फोन से इसकी तस्वीरें भी ली और जो विधायक बीते 10 दिनों से अपने घर से दूर रिसोर्ट में बाड़ेबंदी में थे. शुक्रवार को सभी मतदान के लिए लाइनों में लगे दिखाई दे रहे थे.
पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव में मतदान स्थल तक पहुंचा भाजपा का 'कमल', तरीका था कोरोना से बचाव
खास बात ये रही कि जिस भाजपा पर अब तक कांग्रेस के विधायक खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे थे. जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आई तो कांग्रेस विधायकों ने उन्हे आगे होकर उनका अभिनंदन भी किया. वहीं राज्यसभा चुनावों के लिए मतदान करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उसी तरह पहुंचे जिस तरह से आम विधायक पहुंचे थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना मतदान किया. उनके साथ पोलिंग एजेंट बनाए गए शांति धारीवाल ने अपना वोट डाला. वहीं स्पीकर सीपी जोशी ने भी अपना वोट राज्यसभा चुनावों के लिए डाला. इसी दौरान माकपा के गिरधारी लाल और कांग्रेस के मास्टर भंवरलाल बीमार होने के चलते मतदान करने नहीं पहुंचे.