राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अनलॉक के बाद नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा यात्री भार, अब कई और नई फ्लाइट भी होंगी शुरू - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बीते 6 महीने में अनलॉक में नवंबर महीने में सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या भी देखने को मिली है. पहले जहां रोजाना 26 से 28 उड़ानों का संचालन जयपुर एयरपोर्ट पर हो रहा था तो अब यह आंकड़ा बढ़कर 30 से 32 फ्लाइट का हो गया है.

New Flight Operations at Jaipur, Jaipur International Airport
अनलॉक के बाद नवंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा यात्री भार

By

Published : Dec 3, 2020, 6:38 AM IST

जयपुर. कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बीते 6 महीने में अनलॉक में नवंबर महीने में सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या भी देखने को मिली है. त्योहारी सीजन दिवाली के बाद से शादियों के सीजन में देश में विभिन्न जगहों की यात्रा के लिए हवाई यात्रा को लोग एक बेहतर विकल्प मान रहे हैं. ताकि समय में कार्यक्रम में शिरकत भी कर सकें. इससे उड़ानों में संचालन संख्या में भी वृद्धि हुई है. पहले जहां रोजाना 26 से 28 उड़ानों का संचालन जयपुर एयरपोर्ट पर हो रहा था तो अब यह आंकड़ा बढ़कर 30 से 32 फ्लाइट का हो गया है.

अनलॉक के दौर में बीते 6 महीने में 28 नवंबर शनिवार को सबसे ज्यादा रिकॉर्ड यात्रियों ने जयपुर से हवाई सफर किया था. कुल 32 उड़ानों से 4566 यात्रियों का प्रस्ताव हुआ और कुल 33 उड़ानों से 4384 यात्री जयपुर लौटे इस तरह कुल 8950 यात्रियों का आवागमन पहली बार सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. कोरोना वायरस से 1 दिन में यात्रियों का सर्वाधिक आवाजाही वाला रिकॉर्ड भी रहा.

पढ़ें-विधवा को पेंशन शुरू करवाने का लालच देकर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज

वहीं 29 नवंबर को रविवार को कुल 64 उड़ानों में से 32 उड़ानों से 4372 यात्रियों ने यात्रा की थी, तो वहीं 32 उड़ानों से ही 4365 यात्रियों का आगमन हुआ. 27 नवंबर को 8106 यात्री 22 नवंबर को 8647 यात्री 23 नवंबर को 8413 यात्री 24 नवंबर को 7571 यात्रियों की आवाजाही जयपुर एयरपोर्ट पर भी 30 नवंबर को कुल 31 उड़ानों का प्रस्थान यहां से हुआ. मई की बात की जाए तो 11190, जून में 78905, जुलाई में 86622, अगस्त में 115294, सितंबर में 131904, अक्टूबर में 159577 और नवंबर में 190000 यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर आवागमन हुआ है.

जयपुर एयरपोर्ट पर यह है नई उड़ानों का शेड्यूल

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल फिलहाल अभी तक प्रभावी नहीं हो पाया है, लेकिन धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या और यात्रियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में बुधवार को विभिन्न शहरों के लिए एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा 2 नई उड़ान भी शुरू की गई. एक की उड़ान हैदराबाद और एयर एशिया की उड़ान हैदराबाद के लिए संचालित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details