जयपुर. कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बीते 6 महीने में अनलॉक में नवंबर महीने में सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या भी देखने को मिली है. त्योहारी सीजन दिवाली के बाद से शादियों के सीजन में देश में विभिन्न जगहों की यात्रा के लिए हवाई यात्रा को लोग एक बेहतर विकल्प मान रहे हैं. ताकि समय में कार्यक्रम में शिरकत भी कर सकें. इससे उड़ानों में संचालन संख्या में भी वृद्धि हुई है. पहले जहां रोजाना 26 से 28 उड़ानों का संचालन जयपुर एयरपोर्ट पर हो रहा था तो अब यह आंकड़ा बढ़कर 30 से 32 फ्लाइट का हो गया है.
अनलॉक के दौर में बीते 6 महीने में 28 नवंबर शनिवार को सबसे ज्यादा रिकॉर्ड यात्रियों ने जयपुर से हवाई सफर किया था. कुल 32 उड़ानों से 4566 यात्रियों का प्रस्ताव हुआ और कुल 33 उड़ानों से 4384 यात्री जयपुर लौटे इस तरह कुल 8950 यात्रियों का आवागमन पहली बार सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. कोरोना वायरस से 1 दिन में यात्रियों का सर्वाधिक आवाजाही वाला रिकॉर्ड भी रहा.
पढ़ें-विधवा को पेंशन शुरू करवाने का लालच देकर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज