जयपुर. राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च तक लॉकडाउन में जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कई ट्रस्ट और संगठन आगे आए हैं. सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हजारों जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए गए.
लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कई संगठन आए आगे पढ़ें-मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने की कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा
डीसीपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कुछ संगठनों के सहयोग से चित्रकूट इलाके में हमारे द्वारा जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए गए हैं. इस नेक कार्य में हमारे साथ कुछ भामाशाह लोग भी शामिल हुए हैं. सागर ने अपने हाथों से जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बांटे. संगठनों द्वारा शाम 5 बजे के बाद से ही रात्रि भोजन के लिए पैकेट तैयार करके कार्यकर्ताओं के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर भिजवाए जाएंगे.
गरीबों को बांटे भोजन के पैकेट:
कोई व्यक्ति भूखा ना सोए, इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री के इस निर्देश की पालना में जिला कलेक्टर और उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी सोमवार को गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित करने पहुंचे.