जयपुर.प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत होने के साथ ही शराब की दुकानों को भी खोलने की छूट दे दी गई. राजधानी जयपुर में भी कई जगहों पर दुकानें खोली गई. लेकिन शराब की दुकानें खुलते ही लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ी.
जयपुर में कई जगह पर खुली शराब की दुकानें कई लोग तो शराब की दुकान खुलने से पहले ही दुकानों पर पहुंच गए. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने पर शराब की दुकानों को वापस बंद करवा दिया गया. सुबह 10 बजे शराब की दुकानें खुलने से पहले ही खरीदार शराब के ठेकों पर जा पहुंचे. ऐसे ही जिन जगहों पर शराब की दुकानें खुली, वहां पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ती हुई नजर आई.
ऐसे में पुलिस और आबकारी विभाग हरकत में आया और सभी शराब की दुकानों को वापस बंद करवा दिया गया. इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के इंतजाम करवाने का प्रयास किया जा रहा है.
शराब ठेके के बाहर लगी लाइन यह भी पढे़ं-कोटा: छावनी में बिना अनुमति के 1 घंटे तक धड़ल्ले से बिकी शराब, 100 से ज्यादा लोगों की लगी कतार
वहीं शराब ठेकेदार अपनी दुकानों का सामान एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में लगे हुए हैं. तो वहीं आबकारी विभाग ने भी सभी शराब कारोबारियों को निर्देश दिए हैं, कि पहले सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के इंतजाम किए जाएं. उसके बाद शराब की दुकानें खोली जाएं. कई जगह पर शराब की दुकानों के बाहर गोले बनाकर और बैरिकेट्स लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग पालना करवाने के इंतजाम किए जा रहे हैं.
आबकारी विभाग ने शराब कारोबारियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए टोकन सिस्टम शुरू करने का भी सुझाव दिया है. ऐसे में लॉकडाउन 3 के पहले दिन शराब की दुकानें बंद करवा दी गई. अब मंगलवार से शराब की दुकानें खुल सकती हैं.