जयपुर.प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी महासचिव अजय माकन रविवार यानी 30 अगस्त को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन के दौरे को लेकर बीते 3 दिनों से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उनके कार्यक्रम को फाइनल रूप देने को लेकर बैठकें हो रही हैं. 27 अगस्त को इसे लेकर प्रदेश के सह प्रभारी विवेक बंसल और तरुण कुमार की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ लंबी बैठक हुई.
31 अगस्त और 1 सितंबर को प्रदेश प्रभारी अजय माकन का जयपुर संभाग के नेताओं से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सामूहिक मुलाकातों का कार्यक्रम प्रस्तावित है. 2 सितंबर को माकन अजमेर संभाग के नेताओं और विधायकों से मुलाकात करेंगे. खास बात यह है कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन 30 अगस्त को सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान बहरोड़ से लेकर जयपुर तक रास्ते में कई जगह उनका स्वागत किया जाएगा. कूकस के पास जयपुर देहात की ओर से माकन का स्वागत किया जाएगा. जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहेंगे. यहां से अजय माकन डोटासरा के साथ ही जयपुर पहुंचेंगे.